बॉलीवुड स्टार सोनू सूद निस्वार्थ भाव से कोरोना वायरस की पहली लहर के आने के बाद से ही जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. वहीं ऐसे में भी कई यूजर्स एक्टर को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में सोनू सूद ने ट्रोलर्स को नहीसत दी है कि वो ट्रोल करने जैसे कामों में अपना वक्त बर्बाद करने की बजाय अगर लोगों की जिंदगियां बचाने में ध्यान देंगे तो हम इस देश को रहने के लिए और अच्छी जगह बना पाएंगे. वहीं दूसरी और सोनू सूद ने साइक्लोन tauktae को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है.
ट्रोलर्स को दिया जवाब
दरअसल कुछ लोगों ने ट्विटर पर सोनू के खिलाफ कुछ ट्वीट्स किए थे. जिनमें बॉलीवुड बिरादरी के लोग भी शामिल थे. उनके पोस्ट्स को देखकर कुछ लोगों ने और भी ट्वीट्स करना शुरू कर दिया और सोनू के खिलाफ एक ट्रेंड चल पड़ा. जिसमें कुछ लोगों ने फेक ट्वीट्स करके ये साबित करने की कोशिश की कि सोनू सूद मदद के नाम पर बस झूठे वादे कर रहे हैं. जिस पर सोनू ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है. वहीं इन से ये भी पता चलता है कि लोग मेरे बारे में दुष्प्रचार करने में भी पीछे नहीं हैं.
साइक्लोन Tauktae में फंसे लोगों के लिए जताई चिंता
मौसम विभाग ने 17 मई और उसके अगले दिन साइक्लोन Tauktae को लेकर चेतावनी दी है. वहीं कोरोना महामारी के दौरान जी जान से लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद ने अरब सागर के मध्य में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से गुजारिश की है.
We need to save the lives of these people who are struck in the middle of Arabian sea due to #tauktaecyclone .
CM Sir @BSYBJP request you to mobilise our machinery on saving these precious lives. @indiannavy #TauktaeCyclone pic.twitter.com/CZMfcuRWaC— sonu sood (@SonuSood) May 16, 2021
सोनू सूद ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कुछ लोग तूफान में फंसे नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हमें उन लोगों की जान बचाने की जरूरत है जो अरब सागर के बीच में साइक्लोन तुकाते की वजह से फंस गए हैं. मुख्यमंत्री सर, आपसे अनुरोध है कि इन कीमती जिंदगियों को बचाने में हमारी मशीनरी का इस्तेमाल करें.'
(Source: TOI, Twitter)