पिता के निधन के बाद भव्य गांधी ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'वह थे, हैं और हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे', सोनू सूद को मदद के लिए दिया धन्यवाद

By  
on  

कुछ दिनों पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के में टप्पू यानी भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन हो गया था . विनोद गांधी का कोरोना हो गया था. वे मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में करीब 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. अब भव्य गांधी ने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने बताया है कि पिता विनोद गांधी कोविड-19 से एक किंग की तरह लड़े, लेकिन आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही भव्या ने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीनेशन कराएं और किसी भी कहानी पर भरोसा न करें. साथ ही भव्य ने मदद के लिए आगे आने पर सोनू सूद को धन्यवाद दिया है.

भव्य ने पोस्ट में बताया कि उनके पिता को कोविड-19, 9 अप्रैल को हुआ था. वह बराबर दवाइयां ले रहे थे और आखिरी सांस तक वह इससे लड़ते रहे. इसके अलावा इस यंग एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पिता थे, हैं और हमेशा उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे. पिता ने कोविड-19 की चपेट में आने से पहले और बाद में भी कई सावधानियां बरतीं, लेकिन वह नहीं बच पाए. वहींभव्या ने पोस्ट में सोनू सूद का शुक्रिया अदा करने के साथ डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी मदद की और आगे आए. आखिर में भव्या ने लिखा कि वह जानते हैं कि पिता जहां भी होंगे, वह खुश होंगे.

अनप्रोफेशनलिज्म की वजह से शो से बाहर किये जाने की ख़बरों को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू ने किया खारिज, कहा- लाइफ को एक्स्प्लोर करना चाहता था'  

भव्य के लिए ये बेहद मुश्किल वक्त है. वे अपने पिता से काफी ज्यादा जुड़े हुए थे. बीते फादर्स डे पर उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं. 
बता दे कि, भव्य गांधी ने 4 साल पहले 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. वह शो में वे जेठालाल (दिलीप जोशी) और दया बेन (दिशा वाकाणी) के बेटे टप्पू का रोल कर रहे थे. नौ साल तक भव्या गांधी 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' से जुड़े रहे. शो छोड़ते समय उनका कहना था कि उनकी ग्रोथ रुक गई थी. उन्हें कुछ नया करने को नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था. 
 (Source: Instagram)

 

Recommended

Loading...
Share