By  
on  

अमिताभ बच्चन को फंड इकट्ठा करना नहीं है पसंद, कहा- 'जितना खुद से कर सकता हूं, कर रहा हूं'; रजनीकांत ने कोरोना काल में की 50 लाख की मदद

देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में बॉलिवुड सेलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हुए है. वहीं कुछ सेलेब्स बिना किसी को बताए बिना शोर के अपना काम करते है. तो कई सेलेब्रिटी कोरोना मरीजों की मदद के लिए फंड भी इक्ट्ठा कर रहे हैं. इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठा है कि फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन जैसे बड़े चेहरे इस सबमें बहुत सक्रिय नहीं है. इन सबकों लेकर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मैं दूसरों से पैसा मांगने में शर्म महसूस करता हूं इसलिए फंड इकट्ठा ना करके अपने स्तर पर मदद कर रहा हूं. वहीं दूसरी रजनीकांत ने भी कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता के प्रवक्त रियाज अहमद ने दी है.

फंड इकट्ठा करने पर बोले अमिताभ बच्चन 
अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा है. अपने ब्लॅाग मे अमिताभ बच्चन में फंडरेजिंग पर लिखा है कि, 'फंडरेजिंग का काबिले तारीफ है. कई लोग फंडरेजिंग की शुरुआत करते हैं मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैं खुद इसे शुरू नहीं कर सकता हूं. क्योंकि मुझे पैसे मांगना शर्मिंदगी का काम लगता है। मैं अपने स्तर पर मदद करने की कोशिश कर रहा हूं और मैंने अकेले ही 25 करोड़ रूपए दान किए हैं. मैं आज जो बात कर रहा हूं, वो इसलिए नहीं कि मेरी तारीफ की जाए. इसका मकसद सभी को ये यकीन दिलाना है कि वास्तव में मदद की जा रही है और वो केवल कोरे वादे नहीं नहीं कर रहे हैं. अपने सीमित संसाधनों से मैं जहां से जो भी दे सकता हूं वो दे देता हूं. कभी-कभी मैं अकेले जितने पैसे दान करता हूं वो फंडरेजर के अमाउंट से मैच करते हैं; मैंने मांगा नहीं दिया है.'

रिलीफ फंड्स में सहयोग नहीं करने पर ट्रोल करने वालों को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, बताया- 'कोरोना से अनाथ हुए 2 बच्चों को लिया है गोद'

आगे अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'ऐसे कई कैंपेन और इवेंट्स देखने को मिले, जहां अच्छे कामों के लिए फंड जमा किया गया है... और मैं इसकी तारीफ भी करता हूं लेकिन पूरी ईमानदारी और पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि कभी-कभी मैं अकेले जितने पैसे दान करता हूं वो फंडरेजर के अमाउंट से मैच करते हैं, मैंने मांगा नहीं, दिया है.' गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी कि वो 25 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं.'

रजनीकांत ने कोरोना काल में की 50 लाख की मदद

रजनीकांत ने भी कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता के प्रवक्त रियाज अहमद ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि रजनीकांत ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान किए हैं. रियाज अहमद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगर तमिलनाडु के लोग सरकार द्वारा लगाए गए नियमों और विनियमों का पालन करते हैं, तो ही कोरोना को हराया जा सकता है!!! सुपरस्टार रजनीकांत ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और 50 लाख रुपये दान किए.' दिग्गज अभिनेता की ओर से दान किए गए इन रुपयों का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के कल्याण के लिए किया जाएगा.

(Sourec: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive