By  
on  

सोनू सूद की मदद पर DM ने उठाये सवाल, एक्टर ने व्हॉट्सएप चैट शेयर कर कहा- 'आप डबलचेक करा लें'

कोरोना महामारी में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद लगातार पिछले साल से जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. लेकिन, लगातार लोग उनके काम पर सवाल उठाते रहते है. हालांकि सोनू सूद ऐसे लोगों को अच्छे से जवाब देना भी जानते हैं. हाल ही में एक डीएम ने सोनू सूद की विश्वसनीयता को लेकर सवाल किया. जिसपर एक्टर ने प्रुफ के शात डीएम को जवाब दिया. दरअसल सोन सूद ने बीते दिनों उड़ीसा के गंजाम से मदद मांग रहे एक व्यक्ति की सहायता की थी. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मरीज की मदद हो चुकी है. लेकिन सोनू के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गंजाम के डीएम ने सोनू के द्वारा मदद करने की बात को सिरे से नकार दिया. जिसके बाद सोनू सूद ने मरीज के परिजन के साथ हुई व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर डीएम को करारा जवाब दिया.

उड़ीसा के गंजाम जिले के डीएम ने सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ लिखा, 'हमें सोनू सूद या सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है. जिस पेशेंट का जिक्र सोनू सूद कर रहे हैं वो होम आइसोलेशन में है और स्टेबल है। बेड का कोई इश्यू नहीं है. बरहामपुर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इसे मॉनिटर कर रही हैं.'

सोनू सूद ने ट्रोल करने वालों को कहा- 'बहस से बेहतर है जिंदगियां बचाएं'; साथ ही साइक्लोन Tauktae में फंसे लोगों के लिए भी जाहिर की चिंता
 

सोनू सूद को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने शख्स की मदद के लिए किए वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ सोनू सूद ने लिखा, 'सर, हमारी तरफ से कभी भी ये क्लेम नहीं किया गया कि हमनें आपको अप्रोच किया है. जरूरतमंद शख्स हमें अप्रोच करता है और हम उसके लिए बेड का अरेंजमेंट करते है आपके लिए ये चैट अटैच कर रहा हूं. आपका ऑफिस अच्छा काम कर रहा है. आप डबलचेक कर सकते हैं कि हमनें उस शख्स की भी मदद की है. उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको भेजी है. जय हिंद.'
 

वहीं सोनू सूद के जवाब देने के बाद उनके कई फैंस इस बात पर एक्टर को समर्थन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही और जो मदद कर रहा है उसके कामों को भी सरकार मानने से इनकार कर रही है.
(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive