कोरोना महामारी के बीच सोमवार को मुंबई में तूफान ताउते ने जबकर तबाही मचाई. चक्रवाती तूफान ताउते का असर महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर देखने को मिला. अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया है. मुंबई के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस साइक्लोन के कारण हो रही तबाही के वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं और लोग इसको साझा कर रहे हैँ. वहीं इस तूफान से अमिताभ बच्चन का ऑफिस भी इसकी चपेट में आ गया तो एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपना अनुभव साझा किया है और बताया है कि ये कितना ज्यादा डरावना था. वहीं रवीना टंडन ने भी तूफान से नुकसान की पिक शेयर की है.
अमिताभ बच्चन के ऑफिस को हुआ नुकसान
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया. इस दौरान उनके ऑफिस स्टाफ के शेल्टर भी उड़ गए. उन्होंने लिखा कि ‘यहां चक्रवात के बीच एक गहरा सन्नाटा है. पूरे दिन भारी बारिश, पेड़ गिर गए, चारों तरफ पानी की लीकेज, जनक ऑफिस में पानी भर गया, भारी बारिश के लिए प्लास्टिक कवर शीट.. फट गया है. कुछ स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर्स उड़ गए हैं. लेकिन लड़ाई की भावना बरकरार है. सभी तैयार हैं, बाहर निकलना, ठीक करना, भीगने वाली स्थिति में भी काम जारी है.'
अमिताभ ने आगे लिखा कि ‘सच कहूं तो कमाल का स्टाफ.. उनका यूनिफॉर्म गीला है और लगातार पानी टपक रहा है लेकिन वो जुटे हुए हैं. मैंने खुद अपने वार्डरोब से उन्हें तुरंत बदलने के लिए कपड़े दिए. और अब वे गर्व से चेल्सिया और जयपुर पिंक पैंथर के समर्थकों के रूप में आगे बढ़ते हैं. कुछ पर वो ढीले हैं तो कुछ टाइट हैं.' यहां अमिताभ बच्चन, अभिषेक की कबड्डी टीम पिंक पैंथर के टीशर्ट कलेक्शन की बात कर रहे हैं.
श्रुति हासन ने शेयर किया डरावना अनुभव
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बहुत धीमी आवाज में कुछ चीजें कहती सुनाई दे रही हैं. श्रुति कहती हैं कि यह चक्रवाती तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मेरे घर की खिड़कियां निकलकर उड़ने को तैयार हैं. मुझे बहुत डर लग रहा है. शुक्र है कि पिछले साल लॉकडाउन में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जब मैं अकेली थी. एक और वीडियो में श्रुति ने घर की खिड़कियों का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विन्डोज तूफान की हवा से निकलकर उड़ने को तैयार हैं. इसके साथ ही मुंबई में भारी बारिश भी हो रही है. 114 kmph की रफ्तार से यह हवा चल रही है, जिसके कारण फ्लाइट्स में दिक्कत आ रही है. मुंबई के कई हिस्सों में तूफान के कारण तबाही मची हुई है. अभिनेत्री का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसको साझा कर रहे हैँ.
वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी तूफान से तबाही का मंजर दिखाते हुए अपने घर की दो तस्वीके शेयर की है.
बता दे कि. साइक्लोन ताउते से महाराष्ट्र में करीब 6 लोगों की जान चली गई है. वहीं इसकी वजह से मुंबई में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जबकि देर रात को यह तूफान गुजरात पहुंचा. वहां पर भी नुकसान दर्ज किया गया है.
(Source: Twitter/Instagram)