By  
on  

नीना गुप्ता ने बताया अकेलेपन का दर्द, कहा- 'प्रेमी या पति नहीं था तब मेरे पापा ही मेरे बॉयफ्रेंड थे'

हाल ही में नीना गुप्ता की  'सरदार का ग्रैंडसन' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. फिल्म में नीना गुप्ता, अर्जुन कपूर की दादी का किरदार निभा रही हैं. 62 साल की नीना गुप्ता ने 90 साल की बुजुर्ग का किरदार उन्होंने शानदार तरीके से निभाया है. नीना अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती है. नीना की जिंदगी काफी अप्स एंड डाउन से भरी हुई है.  नीना के जीवन में कई ऐसे मौके ऐसे आए जहां उन्होंने खुद को अकेली पाईं, लेकिन उन्होंने कभी उस अकेलेपन को अपने ऊपर हावी नहीं होने दी। इस बात का खुलासा नीना ने खुद किया है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने अपने अकेलेपन के संघर्ष के बताते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन में अक्सर अकेलापन महसूस किया है, खासकर जब एक लंबे टाइम में उनका कोई प्रेमी या पति नहीं था और उन्हें शूटिंग सेट पर अपमानित किया जाता था.  खुशदिल और खुशमिजाज नीना गुप्ता ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन संग अपने अकेलेपन के संघर्ष को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की और अपने अकेलेपन का दर्द शेयर करते हुए कहा कि बहुत बार मेरे पूरे जीवन में ऐसा हुआ है कि मैं अकेलेपन का शिकार हुई. क्योंकि मेरा कई सालों से कोई प्रेमी या पति नहीं था.

Sardar Ka Grandson Review: अपनी ग्रैंडमदर नीना गुप्ता के प्यार के लिए क्रॉस-बॉर्डर तक पार कर देते हैं अर्जुन कपूर


नीना गुप्ता ने कहा कि, 'यह मेरी पूरी जिंदगी में बहुत बार हुआ,  क्योंकि कई सालों तक न तो मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति था. सच कहूं तो मेरे पिता ही मेरे ब्वॉयफ्रेंड थे. यह तब हुआ है जब काम पर मेरा अपमान किया जाता था. मैंने अक्सर अकेलापन महसूस किया है, लेकिन भगवान ने मुझे वह शक्ति दी है जो मैं हमेशा आगे बढ़ने में सक्षम हूं। मैं अतीत पर ध्यान नहीं देती हूं.'
बता दें कि नीना गुप्ता वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में थीं, जिनसे उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. हालांकि विव रिचर्ड्स के साथ नीना गुप्ता का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और ब्रेकअप हो गया था. वहीं नीना ने काफी समय बाद विवेक मेहरा से शादी की है.

(Source: RJ Siddharth Kannan) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive