By  
on  

FWICE ने लिखा महाराष्ट्र सरकार को पत्र, मांगी जून के पहले सप्ताह से बॉलीवुड शूटिंग शुरू करने की अनुमति

कोरोना वायरस की वजह से पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए इसकी दूसरी लहर बेहद बुरा समय लेकर आई है. ऐसे में काम बंद होने की वजह से परेशानी की सामना कर रहे आर्टिस्ट और वर्कर्स के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक और पत्र भेजकर जून के पहले सप्ताह से मुंबई में फिल्मों और टेलीविजन शोज की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति देने की अपील की है.

FWICE प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा है, "हमने राज्य से हमें शूटिंग की अनुमति देने के लिए कहा है, क्योंकि हमारे सदस्य वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस भी शूटिंग को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट करके अतिरिक्त खर्च कर रहे हैं."

(यह भी पढ़ें: FWICE ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से आर्टिस्ट्स, वर्कर्स और तकनीशियनों को देने के लिए मांगी 60000 टीके की खुराक)

उन्होंने गोवा में बंद हुई टीवी शोज की शूटिंग पर बात करते हुए कहा है, "हमने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि हम बायो बबल में शूट करेंगे लेकिन काम शुरू करने की जरूरत है, इंडस्ट्री का खून बह रहा है और हम इसे और नहीं सह सकते."

FWICE के नए पत्र में 60,000 टीकों के अनुरोध और मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के सदस्यों के लिए एक अलग टीकाकरण केंद्र का भी उल्लेख है, जिसमें अभिनेता, तकनीशियन और सिने कार्यकर्ता शामिल हैं.

(Source: Etimes)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive