By  
on  

'मुझे बिना ऑडिशन के आज तक कोई फिल्म नहीं मिली लेकिन स्टारकिड्स के साथ ऐसा नहीं होता': मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक मल्लिका शेरावत ने जब 2003 में जब फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड में कदम रखा था तो तहलका मचा दिया था. फिर उसके बाद साल 2004 में तो जैसे उनकी किस्मत ही बदल गई. 2004 में 'मर्डर' की रिलीज के साथ ही मल्लिका रातों रात स्टार बन गईं. वहीं अब मल्लिका शेरावत लंबे समय बाद फिल्म Rk/RKay से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में मल्लिका के अलावा रजत कपूर, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में मल्लिका गुलाबो के किरदार में नजर आएंगी. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू ने स्टारकिड्स पर कमेंट करते हुए कहा है कि उन्हे उनकी हर फिल्म बहुत मेहनत से मिली है, पर वहीं अगर स्टारकिड्स की बात आती है को स्थिति बदल दी जाती है.

मल्लिका ने इंटरव्यू में कहा, 'काम पाने के लिए मैंने ऑडिशन दिया. आज तक मुझे बिना ऑडिशन के किसी फिल्म में काम नहीं मिला. बल्कि जैकी चेन की फिल्म के लिए भी मैंने ऑडिशन दिया था. मुझे नहीं लगता कि स्टार किड्स को काम के लिए ऑडिशन देना होता है.' वहीं इसके अलावा मल्लिका ने आगे कहा कि, 'फिल्म Rk/RKay के लिए डायरेक्टर रजत कपूर ने जब मुझसे बात की तो उन्होंने मेरा लुक टेस्ट और फिर स्क्रीन टेस्ट लिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर  वो कन्विंस नहीं हुए तो उन्हें फिल्म में नहीं लेंगे.'

अरबाज खान और मल्लिका शेरावत ने ज्वाइन की विवेक ओबेरॉय की सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' की कास्ट

इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने ये भी बताया था कि कॉम्प्रोमाइज ना करने के कारण उन्हें बहुत सी फिल्मों से बाहर किया जा चुका है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे बारे में बहुत से लोगों ने कई तरह की राय बनाई. अगर आप फिल्मी पर्दे पर छोटी स्कर्ट पहनती हैं, किस करती हैं तो आप अच्छी लड़की नहीं हैं. बहुत से आदमी आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और मेरे साथ भी ऐसा हुआ है.'

बता दें कि, मल्लिका आखिरी बार साल 2018 में वेबसीरीज 'द स्टोरी' में नजर आई थीं. वहीं साल 2015 में आई 'डर्टी पॉलिटिक्स' उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive