पहले लॉकडाउन और फिर टॉकते की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग रुकी हुयी है. हाल ही में आये इस तूफ़ान ने देश के बड़े राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, कर्णाटक, केरल और गुजरात के कई घरों और बिजली के खंभों को बर्बाद कर दिया. इसके अलावा कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों के सेट्स पर भी इसका बहुत असर दिखाई दिया है. अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘मैदान’ के सेट पर भी तूफ़ान ने अपना कहर दिखाया है, जिस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर को फिर से सेट बनवाना पड़ेगा. बता दें, तीसरी बार बोनी फिल्म का सेट बनवाएंगे.
हाल ही में इस बारे में बोनी कपूर ने ईटाइम्स से बात की. प्रोड्यूसर ने बताया, ‘सेट पूरी तरह बर्बाद हो चुका है हमें इसे तीसरी बार बनवाना होगा. हमें पहली बार सेट को तब तोड़ना पड़ा जब पहला लॉकडाउन हुआ, हमें फिर से सेट को फिर से बनाना पड़ा और फिर लॉकडाउन हो गया, अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके होते. पिच को छोड़कर पूरा सेट तबाह गया है. हालांकि, पिच को भी कुछ नुकसान हुआ है, क्यूरेटर ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इसे ठीक करवाने में हमारी मदद करेंगे लेकिन हम पहले ही 30 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है’.
बोनी ने अपनी टीम सेट के पुनःनिर्माण का आदेश दे दिया है और सरकार की तरफ से शूटिंग शुरू करने की अनुमति के बाद मेकर्स शूटिंग शुरू करेंगे. बोनी से जब पूछा गया कि 'मैदान' की हाइब्रिड रिलीज के बारे में खबरें हैं तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि मेरी फिल्में सिनेमाघरों के लिए हैं और हमने पहले ही फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम शुरू कर दिया है और इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का लक्ष्य है.'
ऐसी चर्चा थी कि पे-पर-व्यू के आधार पर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जा सकता है लेकिन कल मेकर्स ने एक बयान जारी कर सबकुछ स्पष्ट कर दिया. बयान में कहा गया, 'मैदान को पे-पर-व्यू के आधार पर रिलीज़ करने के लिए फ़िलहाल किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से बातचीत नहीं चल रही है. फिलहाल हमारा ध्यान सभी की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए फ़िल्म को पूरा करने और सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की ओर है.'
मैदान का निर्माण बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणाभ जॉय सेनगुप्ता ने किया है. बोनी कपूर और जी स्टूडियो की प्रस्तुति में न्याह फिल्म बन रही है.