By  
on  

सलमान खान ने 'राम लक्ष्मण' फेम जोड़ी के लक्ष्मण के निधन पर जताया दुःख, परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना 

फिल्म इंडस्ट्री की जोड़ी 'राम लक्ष्मण' फेम के लक्ष्मण के निधन पर पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध है. 'राम- लक्ष्मण' ज्यादातर सलमान खान की फिल्मों में संगीत देने के लिए जाने जाते है. 78 वर्ष की आयु में उन्होंने नागपुर के आखिरी सांस ली और वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 

सलमान को जब पता चला कि उनकी कई फिल्मों में हिट संगीत देने वाले म्यूजिक कंपोजर नहीं रहे तो उन्होंने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभिनेता ने लिखा, 'मेरी सक्सेसफुल फिल्में जैसे मैंने प्यार किया, पत्थर के फूल, हम साथ- साथ हैं, हम आपके हैं कौन के म्यूजिक डायरेक्टर, राम लक्ष्मण का आज निधन हो गया. भगवन उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार के प्रति संवेदनाएं.

PeepingMoon Exclusive: राम- लक्ष्मण जी के गानों ने शादियों में लेडीज संगीत का चलन शुरू कर दिया था- हिमांशी शिवपुरी 

 

राम लक्ष्मण ने करीब 150 फिल्मों में संगीत दिया था जिसमें हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी भी शामिल है. मराठी फिल्ममेकर और अभिनेता दादा कोंडके ने उन्हें अपनी फिल्म 'पांडु हवलदार' के लिए बतौर संगीतकार साइन किया था. सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया से लेकर हम साथ साथ हैं तक उन्होंने कई हिट गाने दिए. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive