By  
on  

मुंबई में जून से शुरू हो सकती है शूटिंग, IFTDA, FWICE, IFTPC ने सीएम उद्धव ठाकरे से लेटर लिख कर की अपील

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इसका असर यह हुआ कि फिल्‍मों की शूटिंग बंद हो गई. महाराष्ट्र में पिछले 39 दिनों में शूटिंग बंद है. जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है. मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड -19 मामलों में गिरावट के साथ, फिल्मों और टेलीविजन शो के मेकर्स को उम्मीद है कि जल्द ही शूटिंग पर से रिस्ट्रिक्शन्स हटा लिया जाएगा. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) सहित कई सिने निकायों ने हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजा है और मुंबई में शूटिंग शुरू करने की परमिशन मांगी है. 

शूटिंग बंद होने के कारण इंडस्‍ट्री के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों की रोजी रोटी पर संकट गहराता जा रहा है लेकिन अच्‍छी खबर यह है कि जून के पहले हफ्ते से मुंबई में शूटिंग की इजाजत मिल सकती है.  IFTPC के टीवी और वेब के चेयरमैन जेडी मजेठिया ने कहा, 'हमने सीएम से जून के पहले सप्ताह से हमें शूटिंग की अनुमति देने का अनुरोध किया है. मुंबई में काम फिर से शुरू करना आवश्यक है क्योंकि दूसरे राज्य में पूरे शो के सेट को फिर से लगाने में आर बाकी खर्चे मिलकर मेकर्स का बहुत नुकसान हो रहा है. और साथ ही दिहाड़ी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर भी जा रहे है.'

FWICE ने लिखा महाराष्ट्र सरकार को पत्र, मांगी जून के पहले सप्ताह से बॉलीवुड शूटिंग शुरू करने की अनुमति


इससे पहले FWICE प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि, "हमने राज्य से हमें शूटिंग की अनुमति देने के लिए कहा है, क्योंकि हमारे सदस्य वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस भी शूटिंग को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट करके अतिरिक्त खर्च कर रहे हैं." उन्होंने गोवा में बंद हुई टीवी शोज की शूटिंग पर बात करते हुए कहा था है, "हमने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि हम बायो बबल में शूट करेंगे लेकिन काम शुरू करने की जरूरत है, इंडस्ट्री का खून बह रहा है और हम इसे और नहीं सह सकते." FWICE के नए पत्र में 60,000 टीकों के अनुरोध और मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के सदस्यों के लिए एक अलग टीकाकरण केंद्र का भी उल्लेख है, जिसमें अभिनेता, तकनीशियन और सिने कार्यकर्ता शामिल हैं.

(Source: Midday)

Author

Recommended