नागार्जुन की बहु और अभिनेता नागा चैतन्या की पत्नी सामंथा तमिल और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम है. फिलहाल वो मनोज बाजपेयी के साथ अपनी हिंदी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर चर्चा में है. शो में सामंथा एक आतंकवादी (तमिल लिब्रेशन फ्रंट एलटीटीई के मेंबर) का किरदार निभा रही है. हॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जब सामंथा से पूछा गया कि उन्होंने किसी हिंदी प्रोजेक्ट को साइन करने में इतनी देरी क्यों की तो उन्होंने कहा, 'क्यूंकि शायद मैं डरी हुयी थी (हंसते हुए). यहां पर बहुत अमेजिंग टेलेंट है. मैं डरती हूं.' इंटरव्यू में सामंथा ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर मिले मगर वो भाषा संबंधी परेशानी के चलते इन फिल्मों को नहीं कर पाई थी. सामंथा से जब पूछा गया कि वो किस बॉलीवुड एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करना पसंद करेंगी तो उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया.
बता दें, मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी स्टारर 'फैमिली मैन 2' ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में घिरी हुयी है. राज्य सभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है. वाइको का कहना है कि इसके ट्रेलर में तमिलियन्स का अपमान किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने सोशल मीडिया पर राज्य सभा सांसद वाइको का लेटर शेयर किया.
nbsp;
वाइको ने अपने खत में लिखा है कि, 'फैमिली मैन 2 के ट्रेलर में तमिलियन्स को एक आतंकवादी और आईएसआई एजेंट के तौर पर दिखा गया है, जिनका पाकिस्तान से कनेक्शन है. इसके अलावा तमिल एलम वॉरियर्स के सैक्रिफाइज को आतंकवादी गतिविधियों के तौर पर गलत ढंग से दिखाया है. तमिल एक्ट्रेस समांथा को पाकिस्तानी कनेक्शन वाली आतंकवादी दिखाया गया है. इससे तमिलियन्स की संस्कृति और भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए तमिल लोगों ने इस सीरीज के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि ये एक अपील है कि फैमिली मैन 2 के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द से जल्द कोई एक्शन ले और इसके OTT रिलीज पर रोक लगाई जाए. अन्यथा तमिलनाडु के लोग इसके खिलाफ गंभीर रूप से विरोध करेंगे और अगर सीरीज बैन नहीं हुई तो सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.'
0