मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी स्टारर 'फैमिली मैन 2' के ट्रेलर के रिलीज होते ही देश का माहौल गर्म हो गया है. राज्य सभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस पर बैन लगाने की मांग की है. वाइको का कहना है कि इसके ट्रेलर में तमिलियन्स का अपमान किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने सोशल मीडिया पर राज्य सभा सांसद वाइको का ये लेटर शेयर किया है. वैसे बता दे कि, इससे पहले भी सीरीज के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे थे और मांग कर रहे थे कि इसे बैन करो. यह सीरीज 4 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है.
वाइको ने अपने खत में लिखा है कि, 'फैमिली मैन 2 के ट्रेलर में तमिलियन्स को एक आतंकवादी और आईएसआई एजेंट के तौर पर दिखा गया है, जिनका पाकिस्तान से कनेक्शन है. इसके अलावा तमिल एलम वॉरियर्स के सैक्रिफाइज को आतंकवादी गतिविधियों के तौर पर गलत ढंग से दिखाया है. तमिल एक्ट्रेस समांथा को पाकिस्तानी कनेक्शन वाली आतंकवादी दिखाया गया है. इससे तमिलियन्स की संस्कृति और भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए तमिल लोगों ने इस सीरीज के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है.'
'द फैमिली मैन' सीजन 2 से श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी की हुयी वापसी, ट्रेलर हुआ जारी
Rajya Sabha MP Vaiku seeks ban on #TheFamilyMan2 for hurting Tamil people sentiments, writes letter to Prakash javadekar ji.. pic.twitter.com/eGfVyMlyYC
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 23, 2021
वाइको आगे लिखते हैं कि, 'हालांकि ये एक अपील है कि फैमिली मैन 2 के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द से जल्द कोई एक्शन ले और इसके OTT रिलीज पर रोक लगाई जाए. अन्यथा तमिलनाडु के लोग इसके खिलाफ गंभीर रूप से विरोध करेंगे और अगर सीरीज बैन नहीं हुई तो सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.'
आपको बता दें कि हाल ही में द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इसे बैन करने की मांग उठने लगी थीं. ट्विटर यूजर्स ने सीरीज को लेकर आरोप लगाए कि इसमें तमिल लोगों को आतंकवादी के रूप में पेश किया गया है. उन्होंने इस सीरीज को एंटी-तमिल करार दिया था. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इस सीरीज में काम करने के लिए सामंथा पर भी निशाना साधा. #ShameOnYouSamantha भी पूरे दिन ट्रेंड करता रहा था. हालांकि, कुछ लोग इस सीरीज के सपोर्ट में भी आए.
बता दें कि, सीरीज में मनोज, समांथा के अलावा प्रियमणि, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सन्नी हिंदुजा, श्रेया धन्वन्तरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महक ठाकुर के साथ साउथ के कलाकार माइम गोपी, रविन्द्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलागमपेरुमल अहम किरदारों में है.
(Source: twitter)