By  
on  

'राधे' का रिव्यू करना केआरके पर पड़ा भारी, सलमान ने कराया मानहानि का केस दर्ज, फिल्म क्रिटिक ने सलीम खान से कि केस को आगे ना बढ़ाने की रिक्वेस्ट

सलमान खान की फिल्म 'राधे' ईद के दिन रिलीज हुई थी. ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसी बीच कमाल आर खान ने फिल्म और एक्टर दोनो की काफी आलोचना की. जिसके बाद सलमान की कानूनी टीम ने सोमवार को शिकायत के संबंध में कमाल खान को कानूनी नोटिस भेजा. पर रूकिए रूकिये ये मामला यहीं नहीं थमा है. वहीं सलमान खान के इस एक्शन के बाद कमाल राशिद खान डर गए हैं. वे लगातार ट्वीट करके सलमान और उनके पिता सलीम खान से माफी मांग रहे हैं. 

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय सलीम खान साहब. मैं सलमान खान का करियर खत्म नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ मजे के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं. अगर मुझे पता होता कि सरमान मेंरे रिव्यू से इतना आहत होंगे तो मैं रिव्यू ही नहीं करता. अगर उन्हें खराब लगता है तो एक बार उन्हें मुझे रिव्यू करने से मना करना चाहिए था, मैं रिव्यू ही न करता.'

PeepingMoon Exclusive: 'सलमान खान के साथ काम करना और टॉप एक्टर्स के बीच अपने काम को नोटिस कराना ही सबसे बड़ा टास्क था': 'राधे' फेम गौतम गुलाटी
 

वहीं एक अन्य ट्वीट में कमाल ने सलीम खान से गुजारिश करते हुए कहा , 'ऐसे में मुझे सलमान की फिल्मों को रिव्यू करने से रोकने के लिए केस फाइल करने की कोई जरूरत नहीं. सलीम सर, मैं किसी को भी तकलीफ नहीं देना चाहता हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा. आपसे गुजारिश है कि सलमान को रोकें और उन्हें समझाएं कि वो इस केस को आगे न बढ़ाएं. अगर आप चाहते हैं तो मैं अपना रिव्यू वीडियो भी डिलीट कर दूंगा. धन्यवाद सलीम साहब.' वैसे ये ट्वीट देखने के बाद यूजर्स केआरके का मजाक उड़ा रहे हैं. उनके लिए डरपोक, भीगी बिल्ली, फट्टू जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. 
बता दें, कमाल आर खान पर हुए मानहानी केस के बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार शाम को जानकारी दी थी. कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोवर्स के लिए रिव्यू दे  रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं. आपको बेहतर फिल्में बनानी  चाहिए, न कि मुझे अपनी फिल्मों को रिव्यू करने से रोकना चाहिए. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा. इस केस के लिए धन्यवाद.'

वहीं बुधवार की सुबह कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बार कह चुका हूं कि मैं उन फिल्मों को रिव्यू नहीं करता, जिसके प्रोड्यूसर या एक्टर ने मुझे मना किया हो. सलमान खान ने 'राधे' का रिव्यू करने की वजह से मुझ पर मानहानि का केस किया है, जिससे साफ जाहिर है कि वे मेरे रिव्यू से आहत हुए हैं. ऐसे में अब मैं उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा.'

 

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive