By  
on  

संजय दत्त बने पहले UAE से गोल्डन वीजा पाने वाले एक्टर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए गोल्डन वीजा मिला है. इस खबर की जानकारी को डॉक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है.

इस खबर को साझा करते हुए संजय ने ट्वीट किया है, "@GDRFADUBAI के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अल मर्री की मौजूदगी में यूएई के लिए गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सम्मान के लिए @uaegov के साथ उनका धन्यवाद. साथ ही @flydubai के सीओओ मिस्टर हमद ओबैदल्ला का भी उनके समर्थन के लिए आभारी हूं."

(यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने मां नरगिस की 40 वीं पुण्यतिथि पर शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा- 'एक दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हें याद नहीं करता')

एक्टर ने इस सम्मान के लिए GDRFA दुबई के महानिदेशक - मेजर जनरल मोहम्मद अल मैरी, फ्लाई दुबई के सीओओ हमद ओबैदल्ला और यूएई सरकार को धन्यवाद दिया.

आपको बता दें कि संजय पहले इंडियन मेनस्ट्रीम एक्टर हैं, जिन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिला है. यूएई सरकार ने 2019 में लंबी अवधि के निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की थी, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना यूएई में रहने, काम करने और अध्ययन करने में सक्षम बनाया गया है. ये गोल्डन वीज़ा 5 या 10 वर्षों के लिए जारी किए जाते हैं और अपने आप ये रीन्यू हो  जाते हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive