By  
on  

सलमान खान के वकील ने जारी की स्टेटमेंट, 'राधे' के रिव्यू की वजह से नहीं लगातार इमेज खराब करने को लेकर किया गया केआरके पर केस दर्ज

हाल ही में फिल्म राधे की आलोचना करने पर सलमान खान की लीगल टीम ने एक्टर कमाल आर खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. केआरके ने एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा.' पर वहीं अब सलमान की लीगल टीम ने साफ किया की फिल्म के रिव्यू को लेकर नहीं बल्की सलमान के बारे में लगातार झूठी खबरें फैलाने के लिए केआरके पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है. 

सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. सलमान की लीगल टीम का कहना है कि उन्होंने राधे मूवी के रिव्यू के लिए केआरके पर मानहानि का केस नहीं किया है, ये गलत है. सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें लिखा है- 'मिस्टर कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए ये आरोप लगाए हैं कि सलमान खान  ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया कि क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया. ये गलत है. मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि केआरके ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया. साथ ही कहा गया कि वो और उनका ब्रांड "बीइंग ह्यूमन" धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है.'

'राधे' का रिव्यू करना केआरके पर पड़ा भारी, सलमान ने कराया मानहानि का केस दर्ज, फिल्म क्रिटिक ने सलीम खान से कि केस को आगे ना बढ़ाने की रिक्वेस्ट


स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि, 'एक्टर और सलमान खान फिल्म को डकैत बताया है. केआरके पिछले कई महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं.  जिसका मकसद अटेंशन पाना है. केआरके के वकील ने कोर्ट में एक बयान देते हुए कहा कि मानहानि के मामले में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.' 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive