By  
on  

सलमान खान के पिता सलीम खान ने 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की समीक्षा की, कहा- 'वो कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' हर जगह रिलीज हो चुकी है और इसे देश ही नहीं विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अब, सलमान के पिता सलीम खान ने फिल्म की समीक्षा करते हुए, कहा है कि वो कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है.

कई लोगों ने फिल्म की पिछली फिल्मों से इसकी तुलना की है, इसपर बात करते हुए सलीम कहते हैं, 'दबंग 3' से पहले की फिल्म अलग थी. सलमान की 'बजरंगी भाईजान' अच्छी और बिल्कुल अलग थी. 'राधे' कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है. हालांकि, सीनियर खान ने कहा कि कमर्शियल सिनेमा की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति को पैसा मिले. आर्टिस्ट से लेकर प्रोड्यूसर्स, वितरकों, एक्सहिबीटर्स और हर स्टेकहोल्डर्स को पैसा मिलना चाहिए. सिनेमा खरीदने वाले को पैसा मिलना चाहिए. इससे सिनेमा-मेकिंग और व्यापार का चक्र चलता रहता है. अगर वह इसे इसी आधार पर देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि सलमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म के स्टेकहोल्डर्स लाभ में हैं. नहीं तो उनके मुताबिक 'राधे' उतनी बेहतरीन फिल्म नहीं है.

(यह भी पढ़ें: सलमान खान के वकील ने जारी की स्टेटमेंट, 'राधे' के रिव्यू की वजह से नहीं लगातार इमेज खराब करने को लेकर किया गया केआरके पर केस दर्ज)

आज के फिल्म वरिटेरस पर बात करते हुए, सलीम ने कहा कि उन्हें लगता है कि आज सबसे बड़ी समस्या यह है कि अच्छे लेखक नहीं हैं. उनके अनुसार इसका कारण यह है कि लेखक हिंदी या उर्दू में साहित्य नहीं पढ़ते हैं. वे बाहर कुछ भी देखते हैं और उसके भारतीयकरण में शामिल हो जाते हैं.

'राधे' में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी हैं. फिल्म को इस ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया.

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive