काफी दिनों से कमाल आर खान सुर्खियो में है. पहला सलमान खान से पंगा लेने की वजह से फिर मीका सिंह से उलझने की वजह से. कमाल लगातार ट्वीट के जरिए सलमान समेत कई सेलेब्स पर निशाना साध रहे है. वहीं इसके बाद केआरके ने अपना ट्विटर हैंडल भी लॉक कर लिया. मतलब अब उनके ट्वीट वही लोग देख सकते हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं अब केआरके ने सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया. जिसमें वो अपने घर चोरी होने की जानकारी दे रहे है.
केआरके ने मीडिया पर बताया की उनके घर में रात करीब 11:30 के आस-पास चोरी हुई है. जिसके साथ ही कमाल ने सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है. बिना नाम लिए सलमान खान पर निशाना साधते हुए कमाल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि, 'वे मुझे डराना चाहते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.'
सलमान खान के वकील ने जारी की स्टेटमेंट, 'राधे' के रिव्यू की वजह से नहीं लगातार इमेज खराब करने को लेकर किया गया केआरके पर केस दर्ज
इसके बाद कमाल ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'वर्सोवा पुलिस ने मुझसे सीसीटीवी की फुटेज ले ली. इसमें वो शख्स दिख रहा है, जिसने मेरा घर लूटने की कोशिश की.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वो गुंडा मुझे डराना चाहता है लेकिन मैं किसी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं. उन्हें मेरा घर तोड़ने दो।' उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी सीसीटीवी फुटेज शेयर किया.
बात यही खत्म नहीं हुई केआरके ने अगले ट्वीट में कंपनी गोदरेज को टैग करते हुए लिखा, 'आपकी अलमारी तोड़ी जा सकती है. मतलब आप लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, अगर एक साधारण सा चोर उसे आसानी से तोड़ सकता है तो.'
(Source: twitter)