By  
on  

कमलरुख खान ने पति वाजिद खान की पहली डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखा- 'दुखी होने के बजाय हम उनकी जिंदगी का जश्न मनाएगे'

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान ने ठीक एक साल पहले यानी 1 जून को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था. भले ही वाजिद को गए एक साल हो गया हो पर अपने संगीत के जरिए आज भी  हम सब से जुड़े हुए है. वाजिद खान के निधन के साथ ही उनकी पॉपुलर साजिद-वाजिद की म्यूजिकल जोड़ी भी टूट गई थी. वहीं संगीतकर के निधन पर आज उनका परिवार और उनके तमाम फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. वाजिद की पत्नी कमलरुख खान ने सोशल मीडिया पर वाजिद के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपने मन के जज्बात जाहिर किए है. 

कमलरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी यादगार तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि, 'वाजिद को गए हुए एक साल बीत चुके हैं और हमने उनके परिवार के रूप में उनकी जिंदगी का जश्न मनाने का फैसला किया है, इन अच्छे वक्त और यादगार लम्हों के साथ बजाये इसके कि हम उनकी यादों में दुख मनाएं. हम उनके अनंतता को सेलिब्रेट करते हैं. मैं जब भी अर्शी और रेहान को देखती हूं तो उनके बारे में सोचती हूं- उनकी आंखों में मुस्कान, उनके संगीत और मेरे लिए उनके प्यार को देखकर. मैं उनके जरिए उन्हें हर रोज देखती हूं. ये दुनिया रोज बदलतो है और इसी तरह हमारे बिताये हुए यादों के साथ आगे बढ़ती है. मेरा मानना है कि मौत अंत नहीं है. ये इसी तरह से चलता रहेगा. आगे और आगे वाजिद, अनंत काल में कई रोमांचक यात्राओं के लिए.'

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, वाजिद खान की सम्पत्ति में मिलेगा बच्चों हिस्सा, दिवंगत सिंगर की पत्नी कमलरुख खान ने जाहिर की खुशी

बता दें कि. वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और वह कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। 31 मई,2020 को उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान 1 जून को उनका निधन हो गया था. महज 42 साल की उम्र में वाजिद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वाजिद खान के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा था. साजिद-वाजिद ने 1998 में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक हिट फिल्म के लिए संगीत दिए, जिसमें चोरी चोरी, हेलो ब्रदर, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, एक था टाइगर, दबंग (1,2 और 3) जैसी फिल्में शामिल हैं. वाजिद खान ने बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक कम्पोज करने के अलावा कई फिल्मों में गाने भी गाये थे, जिनमें सोनी दे नखरे (पार्टनर), डू यू वाना (पार्टनर), लव में (वांटेड), हुड हुड दबंग (दबंग), बाकी सब फर्स्ट क्लास है (जय हो), चिंता ता चिता चिता चिता(राउडी राठौर) शामिल हैं. 
 (Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive