By  
on  

जूही चावला द्वारा 5G नेटवर्क मामले में सुनवाई शुरू होते ही शख्स ने गाया 'लाल लाल होठों पर गोरी किसका नाम है', कोर्ट ने दिया कार्रवाई का निर्देश

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में देश में 5जी नेटवर्क लगाने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. ऐसे में आज मामले की ऑनलाइन सुनवाई हुई, लेकिन इसे तीन बार बाधित होना पड़ा. दरअसल, ऑनलाइन हो रही इस सुनवाई के बीच जूही के एक फैन ने उनकी फिल्म का गाना 'घूंघट की आड़ से दिलबर का' को गुनगुनाना शुरू किया. जिसकी वजह से मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने उस शख्स को निकालने का आदेश दिया, साथ ही कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी कर पुलिस को उसपर कारवाई करने का आदेश दिया.

सुनवाई की शुरुआत से ही रुकावटें शुरू हो गईं जब कुछ विजिटर लगातार पूछते रहे कि "जूही मैम कहां है. मैं आपको नहीं देख पा रहा हूं जूही मैम."बाद में गाना शुरू हुआ और जब 'कोर्टरूम' से कोर्टरूम में सिंगर की पहचान नहीं हो पाई, तब मामले की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति जेआर मिधा ने कहा, "कृपया म्यूट करें", जबकि जूही की ओर से पेश हुए वकील दीपक खोसला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इसे किसी प्रतिवादी द्वारा नहीं किया जा रहा है."

(यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में 5G नेटवर्क के खिलाफ मामला किया दर्ज)

अदालत वादी द्वारा जमा की जाने वाली अदालती फीस के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी, जबकि इसे फिर से एक और बॉलीवुड गीत द्वारा बाधित किया गया था, इस बार यह लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है और उसके बाद मेरी बन्नो की आएगी बारात को गाया गया था. अदालत ने तब आगे बढ़ने और अदालत की अवमानना की कार्रवाई का निर्देश देने का फैसला किया. न्यायमूर्ति मिधा ने कहा, "कृपया अवमानना ​​नोटिस की पहचान करें और जारी करें. दिल्ली पुलिस आईटी विभाग से संपर्क करें. हम नोटिस जारी करेंगे."

अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आईटी विभाग को उस व्यक्ति की पहचान करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देने को भी कहा है. ऑनलाइन सुनवाई के दौरान कुछ प्रतिभागियों ने जूही की फोटो के साथ एक मोबाइल फोन भी फ्लैश किया था. दिलचस्प बात यह है कि जूही ने खुद इस मामले की सुनवाई के बारे में ट्वीट कर लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और वर्चुअल हियरिंग का वेब लिंक भी मुहैया कराया था.

(Source: Bar and Bench/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive