'कालाकांडी' और 'गुड़गांव' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुके एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बॉलीवुड जर्नी में उनके ताऊजी सुरेश ओबरॉय और किस दिन विवेक ओबरॉय ने सहयोग नहीं दिया.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि, ' मेरा सोचना है कि जो लोग मेरी जर्नी के बारे में जानते हैं वह जानते हैं कि यह जर्नी मेरे अकेले की जर्नी थी. मुझे विश्वास है कि किसी न किसी तरीके से विवेक और सुरेश ताऊ जी की वजह से मैं एक्टिंग की दुनिया में आया हूं. वो एक्टर हैं, और इसलिए मैं प्रेरित होकर एक्टिंग की दुनिया में आया हूं. इसलिए यह क्रेडिट में उनसे कभी नहीं ले सकता हूं. लेकिन दुर्भाग्य से जो परिस्थितियां रही हैं जिसके बारे में मुझे वाकई नहीं पता और ना ही मैं इन बातों की कभी परवाह करता हूं और ना ही मैं यह जानना चाहता हूं कि मेरी बॉलीवुड जर्नी में उन्होंने क्यों नहीं साफ दिया. हो सकता था कि अगर वह मेरे साथ रहते तो शायद यह मेरे लिए फायदेमंद रहता'
अक्षय ने आगे कहा कि, ' मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा चाहे वह मेरे कैरियर में रहे या नहीं. उन लोगों की वजह से ही मुझे इस लाइन में आने के लिए आत्मविश्वास आया था, क्योंकि मुझे लगा था अगर यह मेरे परिवार के होकर ऐसा कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं. मैं उनका फैन हूं. वे दोनों शानदार कलाकार हैं. इसलिए असल में मैं उनको धन्यवाद देता हूं. हम आपस में उतनी बात नहीं करते जितनी करनी चाहिए. लेकिन मैं उनको शुरुआत करने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा क्योंकि सुरेश ताऊजी 70 के दशक में बॉलीवुड में आए थे.'