मुमताज फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा है. 60 और 70 के दशक में मुमताज ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक उन्होंने बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. बहुत जल्दी उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और शादी करके सेटल हो गयी थी. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में दिया. हाल ही में मुमताज बेटी तान्या माधवानी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव जुडी.
फैंस के यह पूछने पर कि क्या वह अभिनय को मिस करती है, क्या उन्हें लगता है कि जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ी उन्हें नहीं छोड़ना चाहिए था, इसके जवाब में मुमताज ने कहा, 'नहीं, मैं एक्टिंग को मिस नहीं करती हूं. मैं अपने कलीग्स को मिस करती हूं, जिनके साथ मैं काम करती थी, जो बहुत दयालु थे, मेरे डायरेक्टर्स , मेरे प्रोड्यूसर्स. मेरे सारे हीरोज, वो मेरे प्रति बहुत दयालु थे. चिट चैट करना, ये सब मिस करती हूं.अब मेरी दूसरी जिंदगी है, मैं ग्रैंड मां हूं. मैं बहुत ट्रेवल करती हूं. मेरे पति, वो सब मेरा बहुत ध्यान रखते है लेकिन कभी कभी मैं थोड़ा मिस करती हूं जिस तरह हम अपनी जिंदगी उस समय एन्जॉय करते थे. वो एक अलग जीवन था, ये अलग जीवन है.
एक्ट्रेस ने बहुत जल्दी फिल्मों से दूरी बना ली, कम उम्र में इंडस्ट्री छोड़ने के सवाल पर मुमताज ने कहा, 'आप देखते है कि लड़की फैसला करती है कि उसे किससे शादी करनी है. मेरे माता- पिता पुराने जमाने के थे. वो नहीं चाहते थे कि मैं 40 की होने तक काम करूं. मैं माधवानी परिवार को तब से जानती हूं जब मैं 10 साल की थी, जब मुझे माधवानी का ऑफर आया. मेरी मां ने कहा अच्छा परिवार है. उन्होंने मेरे पति से कहा तुम्हे दो साल एक इंतजार करना होगा जब तक कि फिल्म पूरी न हो. उन्होंने दो साल तक इंतजार किया, मैंने अपने प्रोड्यूसर्स से कहा, मैं ज्यादा समय तक काम नहीं करूंगी. मैं दो साल का समय दे रही हूं सारे असाइनमेंट्स पूरे कर लीजिये, उसके बाद मैं शादी कर रही हूं तो इस तरह मेरी शादी हो गयी.
मुमताज ने आगे कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। उनके पति और उनका पूरा परिवार उनसे बहुत प्यार करता है और उनका बहुत ध्यान रखता है.