By  
on  

सलमान खान ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कमाल आर खान के कमेंट्स से परेशान होकर की अवमानना कार्रवाई की मांग

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का रिव्यू करने के बाद अभिनेता और क्रिटिक कमाल आर खान सुर्ख़ियों में है. केआरके के लगाताक अपमानजनक कमेंट्स को लेकर सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर केआरके के वकील ने कोर्ट में एक बयान देते हुए कहा था कि मानहानि के मामले में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. पर लगता है ये मामला यहीं नहीं थमा है, क्योंकि सोमवार को अभिनेता सलमान ने एक बार फिर कमाल आर खान के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एक याचिका दायर कर कहा कि रोक के बाद भी कमाल आर खान मान हानिकारक टिप्पणियां कर रहे हैं लिहाजा उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है. 

सलमान ने दायर याचिका में कमाल आर खान पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछली सुनवाई में कमाल आर खान के वकील मनोज गडकरी ने अगली सुनवाई तक सलमान खान के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी न करने का वादा किया था. लेकिन वादे के बावजूद भी वो लगातार सलमान खान की मानहानि टिप्पणी कर रहे हैं. लिहाज़ा याचिका दायर कर KRK के खिलाफ कार्रवाई की मांग सलमान ने की है. सलमान ने याचिका में कहा है कि कमाल आर खान को उनके, उनकी फिल्मों और उनके बिजनेस से संबंधित वीडियो बनाने के लिए रोका जाए. 

केआरके के घर पर हुई चोरी, CCTV फुटेज किया शेयर, कहा- 'मैं डरने वाला नहीं हूं उन्हें मेरा घर तोड़ने दो'

केआरके के खिलाफ आवमानना की कार्रवाई की मांग करते कोर्ट ने अर्जी की दलीलें सुनीं और केस की सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख तय की है. कोर्ट ने कहा कि तब तक कमाल आर खान के वकील मनोज गडकरी का पहले वाला स्टेटमेंट जारी रहेगा.
 

बता दें कि, इससे पहले सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया था. सलमान की लीगल टीम का कहना था कि उन्होंने राधे मूवी के रिव्यू के लिए केआरके पर मानहानि का केस नहीं किया है, ये गलत है. सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें लिखा है- 'मिस्टर कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए ये आरोप लगाए हैं कि सलमान खान  ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया कि क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया. ये गलत है. मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि केआरके ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया. साथ ही कहा गया कि वो और उनका ब्रांड "बीइंग ह्यूमन" धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive