By  
on  

कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जाने जाते देख सोनू सूद ने लिया फैसला, देश भर में लगवाएंगे O2 प्लांट्स

कोरोना महामारी में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद लगातार पिछले साल से जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. और आज भी उनकी मदद करने का सिलसिला जारी है.  बेड की कमी हो या ऑक्सीजन की, किसी को घर पहुंचाना हो या कहीं से कहीं और ले जाना हो, सोनू सूद मदद करने से पीछे नहीं हटते. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक और घोषणा की है. देश भऱ में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद सोनू सूद ने बड़ा फैसला लिया है. सोनू सूद ने देश भर में 18 ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाने का ऐलान किया है. 
सोनू सून ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो देशभर में करीब 15 से 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएंगे. इसकी शुरूआत वो कुरनूल और नेल्लोर, आंध्र प्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से कर रहे हैं। सोनू सूद के मुताबिक तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में संयंत्र स्थापित किए जाने हैं. 

सोनू सूद की मदद पर DM ने उठाये सवाल, एक्टर ने व्हॉट्सएप चैट शेयर कर कहा- 'आप डबलचेक करा लें'

इस वीडियो में सोनू एक धनी एप के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनी एप द्वारा 25 लाख कोविड केयर किट फ्री बांटी जा रहीं हैं. ये आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करेंगी। इसमें विटामिन d, विटामिन c, जिंक और पैरासिटामोल जैसी दवाइयां हैं। इस एप से आप फ्री में डॉक्टर्स से बातचीत कर सकते हैं. साथ ही इस एप से आप कोई भी दवाई खरीदेंगे तो वो 50 परसेंट डिसकाउंट पर मिलेगी. साथ सोनू ने इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को बोला है जिससे जरूरतमंद लोगों को कुछ मदद मिल सके.
बता दें कि, पिछले दिनों सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के दो जिलों के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि जल्द ही अन्य राज्यों में भी प्लांट्स लगवाएंगे. अब सोनू अपनी इस बात को भी पूरा करते दिख रहे हैं.
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive