कोविड जैसी खतरनाक बीमारी ने कई अन्य एक्टर्स की तरह ही राजेश खट्टर और उनकी पत्नी वंदना सजनानी को भी 2020-21 में महामारी की मार की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ा है. पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में वंदना ने बताया था कि बार-बार अस्पताल में भर्ती होने और काम की कमी के कारण उनकी लगभग सारी बचत समाप्त हो गई है. ऐसे में खबर हर तरफ वायरल होने के तुरंत बाद, लोगों ने मान लिया कि राजेश और वंदना दिवालिया हो गए हैं. जिसपर अब, राजेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इसपर राजेश कहते हैं, "वंदना ने हाल के दिनों में मेडिकल और अस्पताल के बिलों पर खर्च किए गए पैसों को लेकर बयान दिया था. कुछ घंटों बाद, उसके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और यह वायरल हो गया. लोगों ने कहा कि मैं टूट गया था. मेरे पास खाने के पैसे नहीं हैं. जल्द ही, मुझे अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से मदद की पेशकश करने वाले मैसेज मिलने लगे. कुछ ही समय में चीजें हाथ से निकल गईं."
(यह भी पढ़ें: कोविड की मार पर छलका राजेश खट्टर की पत्नी का दर्द, कहा- 'जितनी सेविंग थी दो साल के लॉकडाउन में चली गई')
इस पूरे मामले में बेटे शान खट्टर और सौतेले बेटे शाहिद कपूर के नाम को भी घसीटा गया, जिसपर वह कहते हैं, "यह बहुत गलत था कि उन्हें भी इस सब में घसीट लिया गया. हम एक्टर्स ऐसी आधारहीन अफवाहों के आदी हो चुके हैं, मगर इतना भी नहीं. हर कोई बुरे दौर से गुजरता है लेकिन ऐसे मामलों में संवेदनशील भी होना चाहिए."
(Source: Times Of India)