By  
on  

आखिर क्यों आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की 'आशिकी 2' से निराश हो गईं थी अनु अग्रवाल, खुद किया खुलासा

फिल्ममेकर महेश भट्ट की साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म की रिलीज के साथ ही अनु और राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे. वहीं महेश भट्ट ने इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जो साल 2013 में रिलीज हुआ था. 'आशिकी 2'  से श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल हुआ था. भट्ट साहब की आशिकी और आशिकी 2 दोनों ने ही बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे. पर आशिकी की एक्ट्रेस आशिकी 2 से काफी निराश हुई थी. आखिर क्यों,  इसका खुलासा अब हो गया है. अनु अग्रवाल ने आशिकी 2 से निराश होने का कारण बताया है.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा कि, वह उम्मीद कर रही थी कि नयी फिल्म पुरानी फिल्म का सीधा सीक्वल होगी. उन्होंने कहा, 'आशिकी 2 उस समय रिलीज हुई थी जब मैं वाकई कोई फिल्में नहीं देख रही थी, लेकिन मुझे इसके बारे में पता था. मैंने सोचा 'वाह, अब आशिकी 2 होगी.' उन्होंने आगे कहा, लेकिन मैंने जैसा सोचा था कि यह पिछली की अगली कड़ी थी, लेकिन मुझे बताया गया कि ऐसा नहीं है और उन्होंने सिर्फ इसके टाइटल का इस्तेमाल किया है लेकिन फिल्म पूरी तरह से अलग थी. यह थोड़ा निराशाजनक था. हालांकि, आशिकी अपने आप में एक बहुत लोकप्रिय फिल्म थी.'

कार एक्सीडेंट ने बदली थी अनु अग्रवाल की जिंदगी, संन्यास लेने के साथ मुंडवा लिया था सिर 

बता दें कि, आशिकी 2 ए स्टार इज़ बॉर्न की हिंदी रीमेक थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने एक प्रतिभाशाली सिंगर की भूमिका निभाई है जिसे आदित्य ने खोजा था. वह उसे सफलता और प्रसिद्धि हासिल करने में मदद करता है लेकिन बाद में उस उससे जलन होने लगती है. वो अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ने में भी असमर्थ है. वो उसका पूरा ख्याल रखना चाहती हैं, लेकिन लोगों के ताने उसे जीने नहीं देते.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive