फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को 15 जून यानी आज 20 साल पूरे हो गए हैं. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और अमिषा पटेल ने लीड रोल निभाया था. ग़दर एक प्रेम कथा एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, 20 साल पहले रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी थी. आज, ये फिल्म सुपरहिट फिल्मों में शामिल होती है. फिल्म के 20 साल पूरे बोने पर सनी देओल और अमिषा पटेल ने आभाल व्यक्त करते हुए फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन स्टिल शेटय किया है. ये फिल्म के सॉन्ग 'मुसाफिर जाने वाले' का स्टिल है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमने एक फिल्म बनाई, आपने इसे एक इवेंट बनाया! #20yearsofGadar, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी फिल्म को ऐतिहासिक बनाया.'
वहीं अमिषा पटेल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'हमने एक फिल्म बनाई, आपने इसे एक इवेंट बनाया! #20yearsofGadar, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमारी फिल्म को ऐतिहासिक बनाया.'
सनी देओल, अमीषा पटेल, दिवंगत अमरीश पुरी, दिवंगत विवेक शौक स्टारर इस फिल्म की कहानी इंडियन सिनेमा की सबसे सफल प्रेम कहानियों में से एक है. फिल्म में एक हैंडपंप वाला सीन था, जहां सनी का करैक्टर तारा सिंह उकसाए जाने पर एक हैंड पंप को उखाड़ देता है, क्योंकि सकीना उर्फ अमीषा के पिता अशरफ अली जो अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया था वे भारत के खिलाफ बोलते हैं. ये सीन आज भी लोगो के दिलो दिमाग में तरोताजा है.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने में सफल रही. इस फिल्म ने कई पुरस्कार और प्रशंसा भी हासिल की. फिल्म में सनी देओल के किरदार के लिए लिए उन्हें उस साल बेस्ट एक्टर केटेगरी में फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन भी मिला था और अमीषा ने बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन हासिल किया था.
(Source: Instagram)