By  
on  

पिता की आर्थिक तंगी को लेकर आमिर खान ने किया खुलासा, कहा- 'हम लगभग बैंकरप्ट हो गए थे, सड़क पर आ गए थे'

आमिर खान की फिल्म लगान को 20 साल पूरे हो गए हैं. साल 2001 में 15 जून के ही दिन यह फिल्म रिलीज हुई थी और इसे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था. ऑइकॉनिक फिल्म लगान को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान ने बताया कि एक वक्त उनके पिता दिवालिया तक हो गए थे. इस कारण वह भी इस फिल्म को लेकर डरे हुए थे. आमिर खान ने बताया कि उन्होने अपने पिता ताहिर हुसैन को आर्थ‍िक तंगी से गुजरते देखा है. 

आमिर खान ने कहा कि, 'मैंने बतौर प्रोड्यूसर अपने पिता को स्ट्रगल करते हुए देखा. वह एक उत्साही प्रोड्यूसर तो थे, लेकिन उन्हें बिजनेस करना नहीं आता था. इस कारण उन्होंने कभी पैसा नहीं बनाया और हमेशा मुश्किलों में रहे। उन पर हमेशा से कर्ज रहा था. मैंने अपने पिता को आर्थिक तंगी का सामना करते हुए देखा. मुझे नहीं पता कि आपको ये पता होगा लेकिन, वह एक वक्त पूरी तरह से दिवालिया हो गए थे और सड़क  पर आ गए थे.' 

20 Years of Lagaan: फिल्म को ऑस्कर नहीं मिलने पर बोले आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर, कहा- 'अवॉर्ड से ज्यादा हमारे लिए हमारे दर्शकों का खुश होना है जरूरी'

आमिर खान के मुताबिक, 'मेरे पिता ने 40 साल की उम्र में नौकरी की तलाश शुरू की थी. मेरी  मां ने  बताया कि एक रात वह उठी और उन्होंने देखा कि उनके पिता कपबोर्ड में कुछ ढूंढ रहे हैं. मेरी मां ने पूछा, 'ऐसा क्या हो गया रात को? दरअसल वह अपना ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट ढूंढ रहे थे. मेरे पिता ने मां को बताया कि वह कंगाल होने वाले हैं और उनका घर भी हाथ से निकल रहा है. ऐसे में उन्हें पैसा कमाने के लिए नौकरी की तलाश करनी होगी.'


आमिर खान कहते हैं कि पिता के अनुभव के बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे. हालांकि, ये विडंबना है कि आप कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो आपको लगता है कि आप कभी नहीं करेंगे. मैंने लगान को इस कारण प्रोड्यूस किया क्योंकि मैं सोच रहा था कि फिल्म को संसाधन कौन दिलाएगा. आमिर खान आखिर में कहते हैं, 'इसके अलावा फिल्म में मुझे क्रिएटिव  कंट्रोल भी मिल जाता. हालांकि,  मैं डरा हुआ था क्योंकि गदर भी उसी दिन रिलीज हो रही थी. लेकिन फिर मुझे याद आया कि घायल और दिल भी एक दिन रिलीज हुई थी.'

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive