बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से हमेश चर्चा में बनीं रहती है. वहीं ताजा मामला ये है कि कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए पासपोर्ट ऑफिस को निर्देश दिए जाने की याचिका दाखिल की थी. मंगलवार 15 जून को इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इस मामले में फिलहाल कोई भी राहत दिए जाने से इनकार कर दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी. हाईकोर्ट का कहना है कि आवेदन अस्पष्ट है और कंगना ने सारी डीटेल्स देने की तत्परता नहीं दिखाई, इसके अलावा उन्होंने पासपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी पार्टी के तौर पर एड नहीं किया है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐक्ट्रेस ने गलत याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने कहा कि जब पासपोर्ट की मियांद खत्म हो रही है तब आखिरी समय में याचिका क्यों दाखिल की गई है? इसके बाद कोर्ट ने कंगना को दोबारा नए तरीके से याचिका दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया है.
मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा रेप केस में फंसा कंगना रनौत का पर्सनल बॉडीगॉर्ड, कर्नाटक में हुआ गिरफ्तार
बता दें कि न्यायाधीश प्रसन्न वरले और सुरेंद्र तावड़े की खंडपीठ को कंगना के आवेदन पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट द्वारा बताया गया था कि पासपोर्ट अथॉरिटी के एक आदेश के कारण आवेदन में सारी जानकारी नहीं दी जा सकी है. इसके बाद कोर्ट ने कंगना के वकील से अथॉरिटी का रिफ्यूजल ऑर्डर दिखाने को कहा था. कोर्ट के रिफ्यूजल ऑर्डर मांगने पर कंगना के वकील ने बताया कि पासपोर्ट अथॉरिटी की आपत्ति उनके पास लिखित में नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस को जुबानी कहा गया था कि वो हाईकोर्ट से ऑर्डर लेकर आएं.
बता दें कि कंगना रनौत के पासपोर्ट की मियांद सितंबर 2021 में खत्म हो रही है. उन्हें 15 जून से 20 अगस्त 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट में अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए जाना था. पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की है क्योंकि उनके ऊपर समुदायों में नफरत फैलाने, सांप्रदायिका फैलाने, आपत्तिजनक ट्वीट करने और राजद्रोह का मामला चल रहा है.