By  
on  

बीजेपी की चुनाव रैली के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर फंसे मिथुन चक्रवर्ती, कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

बॉलिवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से भड़काऊ भाषण मामले में कोलकाता पुलिस ने पूछताछ की. उत्तरी कोलकाता के मानिकतला पुलिस थाने के अधिकारियों ने सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अभिनेता से पूछताछ शुरू की थी. मिथुन इस समय पुणे में हैं.मिथुन चक्रवर्ती पर वेस्ट बंगाल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान विवादस्पद बयान देने का आरोप है.

 

बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए महानगर के मानिकतल्ला थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. माणिकतला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने ‘‘मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई. मानिकतला में चुनाव प्रचार के दौरान मिथुन ने अपनी फिल्म के डायलॉग इस्तेमाल किए थे जिसे प्रकृति में उत्तेजक बताया गया. तृणमूल कांग्रेस ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई थी.
कोलकाता में पीएम मोदी की रैली से पहले बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती

चुनाव परिणाम घोषित होने जाने के एक माह बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उक्त प्राथमिकी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि वह राज्य को अपना ई-मेल पता दें. ताकि कथित तौर पर हिंसा भड़काने को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वह पूछताछ में शामिल हो सकें. अभिनेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जांच अधिकारी को ये भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन चक्रवर्ती को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उपस्थित होने के लिए तर्कसंगत समय दे.

(source: Twitter ANI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive