By  
on  

अमूल ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि- 'इतिहास को कलम से नहीं, कदम से लिखा'

जैसा कि महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह ने एक महीने की लंबी लड़ाई के बाद COVID-19 वायरस के कारण दम तोड़ दिया, जिसकी वजह से देश में हर तरफ शोक की लहर देखी जा सकती है. ऐसे में भारत के सबसे बड़े फ़ूड प्रोडक्ट ऑर्गनिज़शन में से एक अमूल ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी है. पोस्ट में अमूल ने कहा कि मिल्खा सिंह ने अपने जीवन का इतिहास 'एक कलम से नहीं बल्कि अपने कदम से लिखे हैं.

शेयर किये गए पोस्ट पर लिखा हुआ है, "इतिहास को कलम से नहीं, कदम से लिखा. मिल्खा सिंह 1929-2021. जबकि कैप्शन में लिखा गया है, "#Amul टॉपिकल: महान भारतीय एथलीट को श्रद्धांजलि..."

(यह भी पढ़ें: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, कोरोना से संक्रमित होने के बाद बिगड़ी थी तबियत)

आपको बता दें कि भारतीय दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने शुक्रवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. COVID-19 से महीने भर की लड़ाई के बाद, जिसके दौरान उन्होंने अपनी पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल कप्तान पत्नी निर्मल कौर को COVID-19 से खो दिया, ने दम तोड़ दिया. मिल्खा सिंह 91 साल के थे. एक सप्ताह तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद घर पर ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उन्हें 3 जून को पीजीआईएमईआर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. पीजीआईएमईआर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम मिल्खा सिंह की हालत गंभीर हो गई क्योंकि उन्हें बुखार और ऑक्सीजन लेवल  के स्तर में गिरावट सहित जटिलताएं विकसित हुईं थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive