सला 2015 में सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी स्टारर 'Hero' से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने के बाद सुभाष घई ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया. वहीं अब 6 साल बाद सुभाष घई अपने अपकमिंग प्रोडेक्शन '36 फार्महाउस' से कमबैक करने के लिए फिर तैयार है. इस फिल्म का राम रमेश शर्मा डायरेक्ट करेंगे. घई ‘कर्ज’, ‘राम लखन’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह अपने ‘मुक्ता आर्ट्स’ बैनर और जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
36 फार्महाउस में विजय राज, माधुरी भाटिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, अमोल पाराशर और बरखा सिंह अहम भूमिकाएं निभाएंगे. इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए सुभाष ने लिखा, 'आज मुक्ता आर्ट्स ने अपनी नई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 36 फार्महाउस को लॉन्च किया है. फिल्म की कहानी लोनावला के बैकड्राप पर बेस्ड होगी. इस कहानी तो बहुत अलग तरीके से बुना गया है.'
सुभाष की आखिरी निर्देशित फिल्म कांची: द अनब्रेकेबल थी जिसमें कार्तिक आर्यन और मिष्टी ने अहम किरदार निभाए थे.
(Source: Instagram)