फिल्ममेकर नीरज पांडे एक मल्टीटास्कर हैं. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फेम डायरेक्टर फिलहाल के के मेनन स्टारर 'स्पेशल ओप्स 1.5' की शूटिंग कर रहे हैं, साथ ही साथ अपने प्रोडक्शन वेंचर पर भी काम कर रहे हैं. हमने पिछसे महीने यानी मई में अपने रिडर्स को एक्सक्लूसिवली बताया था कि नीरज पांडे नेटफ्लिक्स के लिए आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की साल 2018 की में आई किताब 'बिहार डायरीज: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ हाउ बिहार द मोस्ट डेंजरस क्रिमिनल कैच' पर आधारित एक सीरीज बना रहे है. हमने आपतो बताया था कि, फिल्ममेकर किताब के अनुकूलन अपनी सीरीज की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके है. नीरज पांडे की खुद की डिजिटल कंटेंट कंपनी, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित इस शो में 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' के स्टार एक्टर अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और करण टैकर इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे. वहीं अभी तर बिहार डायरीज फ्लोर पर नहीं गई है, उससे पहले हमे नीरज के एक और नए प्रोजेक्ट के बारे में पता लगा है.
प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रों ने हमें बताया कि, नीरज पांडे शिरीष थोराट द्वारा लिखित किताब, 'ए टिकट टू सीरिया (2018)' पर आधारित एक वेब सीरीज डेवलप कर रहे है. थोराट की किताब में मालदीव में आईएसआईएस के बारे में एक परेशान करने वाली थ्रिलर कहानी को बताया गया है. नीरज पांडे इस प्रोजेक्ट पर प्रोड्यूसर और शोरनर के रूप में काम कर रहे है. जबकि सिनेमैटोग्राफर संजय एफ गुप्ता सीरीज को डायरेक्ट करेगे. संजय एफ गुप्ता इससे पहले जॉन अब्राहम की 2005 की थ्रिलर 'करम' में काम कर चुके हैं और यह प्रोजेक्ट वे डिजिटल शोबिज में अपना डेब्यू करेंगे. माना जा रहा है कि यह शो अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और अगले साल फ्लोर पर जाएगा. फिलहाल इस शो से कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं जुड़ा है.
बिग बजट प्रोजेक्ट 'ए टिकट टू सीरिया' की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक यात्रा के दौरान मालदीव में आईएस के शिकंजे में आ जाती है. बिना किसी सहारे के भयानक माहौल में और जहां एक भी गलत शब्द का मतलब मौत हो सकता है, ये लड़की कैसे बचती है, यही किताब की कहानी है. यह एक चौंकाने वाला विवरण है कि कैसे इस्लामिक स्टेट ने क्रॉस-कंट्री ऑपरेशन को पूरा किया था. वास्तविक जीवन की घटनाओं के आधार पर, यह किताब न केवल इस्लामिक स्टेट के बहुत वास्तविक और विस्तृत कामकाज के बारे में भयानक विस्तार से बताती है.
ए टिकट टू सीरिया नीरज पांडे का उनके बैनर फ्राइडे फिल्मवर्क्स के डिजिटल डिवीजन फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत चौथा वेब प्रोडक्शन है. नीरज पांडे ने हाल ही में मुंबई में अपने डिज्नी + हॉटस्टार के स्पेशल ओप्स 1.5 की शूटिंग फिर से शुरू की. इसके बाद नीरज बिहार डायरीज सीरीज में शोरनर के तौर पर काम करेंगे. बिहार डायरीज की शूटिंग अगस्त में किसी समय शुरू हो सकती है. वहीं इसके अलावा नीरज पांडे मलयालम फिल्म इश्क के रीमेक पर भी काम कर रहे है. जिसमें सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो, भूमिका चावला और शरद केलकर लीड रोल निभाएंगे. अपने प्रोडक्शन वेंचर्स के अलावा, नीरज पांडे रिलायंस एंटरटेनमेंट की चाणक्य में अजय देवगन को डायरेक्ट करेंगे. अजय देवगन स्टारर चाणक्य साल 2021 के एंड तक फ्लोर पर जाएगी.