By  
on  

PeepingMoon Exclusive: अविनाश तिवारी के साथ कृतिका कामरा और करण टैकर ने ज्वाइन की नीरज पांडे की सीरीज़ 'बिहार डायरीज़' की कास्ट

Peepingmoon.com ने पिछले महीने ही अपने रीडर्स को एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि, डिज़नी + हॉटस्टार की 'स्पेशल ऑप्स' के जरिए धमाकेदार डिजिटल डेब्यू करने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे ने अपनी तीसरी वेब सीरीज के लिए कमर कस ली है. नीरज 'स्पेशल ऑप्स' 1.5 के पूरा होने के बाद अपनी तीसरी सीरीज की शूटिंग शुरू कर देंगे. हमने आपको पहले बताया था कि फिल्ममेकर नीरज पांडे का अगला वेब शो आइपीएस अमित लोढ़ा की किताब पर बेस्ड होगा. ये किताब साल 2018 में आई थी. किताब का नाम 'बिहार डायरीज: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ हाउ बिहार द मोस्ट डेंजरस क्रिमिनल कैच' हैं. फिल्ममेकर किताब के अनुकूलन अपनी सीरीज की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके है. नीरज पांडे की खुद की डिजिटल कंटेंट कंपनी, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित इस शो में 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' के स्टार एक्टर अविनाश तिवारी लीड रोल निभाएंगे. वहीं 2022 लाइनअप के लिए स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही इस सीरीज की बाकी कास्ट की जानकारी मिली है.

हमें पता चला है कि 'बिहार डायरीज' में अविनाश तिवारी के साथ करण टैकर और कृतिका कामरा भी लीड रोल में होंगे. 'स्पेशल ओप्स' में रॉ एजेंट के रूप में करण टैकर के काम से इम्प्रेस्ड होकर नीरज पांडे ने करण को सीरीज में एक निडर आईपीएस ऑफिसर के रोल के लिए साइन किया है. करण सीरीज में आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की भूमिका निभाएंगे. वहीं सीरीज में अविनाश को विजय सम्राट के किरदार में देखा जाएगा, जो सेखपुरा का सबसे खूंखार गैंगस्टर होता है. आईपीएस अमित लोढ़ा ने बिहार के सबसे खूंखार गैंगस्टर्स में से एक विजय सम्राट को गिरफ्तार किया था. ये खूंखार गैंगस्टर्स लोगों का अपहरण करने और नरसंहार करता था. वहीं कृतिका जो हाल ही में रिलीज़ हुए 'तांडव' और आने वाली समय में 'कौन बनेगा शेखावटी', 'हश हश', और 'डोंगरी टू दुबई' जैसी कई वेब प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है, नीरज की सीरीज में फिमेल लीड के किरदार में दिखेंगी.

PeepingMoon Exclusive: एक्सेल एंटरटेनमेंट के अपकमिंग प्रोजेक्ट में फायर फाइटर का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान ?

 नीरज पांडे की खुद की डिजिटल कंटेंट कंपनी, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित इस शो में लीड रोल के लिए 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' के स्टार एक्टर अविनाश तिवारी को साइन किया गया है. नीरज पांडे 'ज़ी 5' की 'रंगबाज़' के सह-निर्देशक भव धूलिया के साथ साझेदारी में इस छह एपिसोड वाली सीरीज को बनाएंगे.  'बिहार डायरीज' 2005 में बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अपराधियों के खिलाफ पुलिस के हल्ला बोल की कहानी है. आइपीएस अमित लोढ़ा की पोस्टिंग अपराध के लिए कुख्यात शेखपुरा में बतौर एसपी होती है. सरकार और सीएम का स्पष्ट निर्देश होता है कि 'सुशासन' के राज के लिए अपराधी को हर हाल में गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद शुरू होता है सामंत प्रताप को पकडऩे का मिशन. विजय की तलाश में अमित बिहार के साथ झारखंड और बंगाल तक जाते हैं. पुलिस साम, दाम, दंड, भेद सारे उपाय लगाती है और अंतत: सामंत प्रताप  को पकड़ लेती है. 

माना जा रहा है कि नीरज पांडे पिछले दो वर्षों से बिहार डायरी के वेब अडॉप्टेशन पर काम कर रहे थे और पहले इसे एक फीचर फिल्म के रूप में बनाने की योजना बना रहे थे. हालांकि, फिर नीरज पांडे ने महसूस किया कि ढाई घंटे की फिल्म किताब के कंटेट के साथ न्याय नहीं कर सकती है. फिर मेकर्स ने इसे छह घंटे की एपिसोडिक सीरीज के रूप में बनाने का फैसला किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive