बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म 'हसीन दिलरूबा' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. विनील मैथ्यू द्वारा डायरेक्ट की गयी इस रोमांटिक थ्रिलर में तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में हैं. ऐसे में आरजे सिद्धार्थ ने जब लिए जा रहे इंटरव्यू में सभी स्टार्स से पूछा कि क्या वे कुछ ऐसा देखते हुए पकड़े गए हैं जो नहीं होना चाहिए था, जिसपर विक्रांत ने बेहद मजेदार किस्सा बताया है.
मैसी ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि यह सबसे शर्मनाक घटना मेरी नानी के घर पर हुई. मेरे कजिन और मैं साथ में (एडल्ट फिल्म) देख रहे थे, और मेरी मौसी अंदर आ गयी. हमने कभी नहीं सोचा था कि वह सुबह 3 बजे उठेगी...हम सब शर्मा गए थे. मैं कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर पर रह रहा था, और जब भी मैं अपनी मासी के सामने से पानी का गिलास और कुछ भी लेने जाता, तब उनकी आँखों में देख मुझे शर्म आती थी. यह बहुत, बहुत शर्मनाक था." लेकिन मेरी मासी बहुत अच्छी थी, उन्होंने कभी मेरी मां या किसी और को इस बारे में नहीं बताया. समझ गयी थीं कि बच्चे बड़े हो गए हैं.
तापसी पन्नू ने भी पुरानी यादो को तजा करते हुए बताया कि उनके पिता जो कुछ देखा करते थे, उसे देखने के लिए सभी बैठा करते थे. और परिवार को कुछ सीन्स की वजह से अजीब महसूस होता था. उन्होंने बताया कि वो और उनकी बहन शगुन एक-दूसरे को असमंजस की नजरो से देखा करती थीं.
जबकि हर्षवर्धन राणे ने सस्ते हिंदी नॉवेल्स और बी-ग्रेड फिल्मों को याद करते हुए कहा ये फिल्में अलग थीं, क्योंकि किसी को उन दृश्यों को देखने के लिए घंटों इंतजार करना होगा जो वे देखना चाहते थे.
विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की नींव 'अमर प्रेम वही है जिसपे खून के हलके हलके से छींटे हो ताकि उसे बुरी नजर न लगे' डायलॉग पर रखी गयी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, आदित्य श्रीवास्तव और दयाशंकर पांडे हैं, जिसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है.
(Source: DNA)