By  
on  

स्टैमरिंग की समस्या के कारण शरद केलकर को मिले कई रिजेक्शन, कहा- मैं बहुत हकलाता था इसलिए....' 

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'द फैमिली मैन' सीरीज में काम कर चुके अभिनेता शरद केलकर को बचपन में हकलाने की परेशानी थी, जिस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी क्यूंकि लोग उन्हें बुली करते थे. 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए शरद केलकर ने कहा कि आपको पता है, मुझे हकलाने की समस्या थी. मैं जब बच्चा था, मुझे इसके लिए बुरी तरह से बुली किया जाता था, पर अब मुझे देखो. मैं अब उस प्रोफेशन में हूं, जहां पर मेरी स्पीच स्किल का इस्तेमाल होता है.

अभिनेता ने एक बार टीओआई से भी अपने हकलाने की समस्या का जिक्र किया था. शरद ने बताया था कि अपनी हकलाने की समस्या के कारण उन्होंने कभी भी एक्टिंग के बारे में विचार नहीं किया था. शरद ने कहा था- बहुत सारे रिजेक्शन फेस किए. मैं हकलाता था, इसलिए अभिनय मेरे लिए दूर की बात थी.

'लक्ष्मी' को मिल रहे 'मिक्स रिव्यू' पर बोले शरद केलकर, कहा- 'ये एक बड़ी फिल्म है और इसे बनाने में बहुत मेहनत की गई'

 

अभिनेता ने आगे कहा-  मैं बहुत हकलाता था, इसलिए रिजेक्ट हो जाता था, लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया, जिससे मुझे गलत चीजों को सुधारने की ताकत मिली. हकलाने की समस्या से मैंने छुटकारा पा लिया. मुझे हकलाने से छुटकारा पाने में दो साल लग गए. रिजेक्शन अच्छा है, इस पर मुझे विश्वास है. यह आपको अपने लक्ष्यों की दिशा में कड़ी मेहनत करने की ताकत देता है.

बता दें, 'द फैमिली मैन' सीरीज में शरद ने अरविन्द का किरदार निभाया था जो कि श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा का दोस्त और बाद में उनका कलीग बनता है. शो के दुसरे सीजन में भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ की अरविन्द और सूची के बीच लोनावला में क्या हुआ था. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive