अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई. 'गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'तान्हाजी' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शरद केलकर को 'लक्ष्मी' में अपने ट्रांसजेंडर किरदार के लिए काफी तारीफ मिल रही है. राघव लॉरेंस निर्देशित इस फिल्म में शरद केलकर ही 'लक्ष्मी' थे. अपने किरदार को मिल रहे प्रतिक्रियाओं पर शरद केलकर बेहद उत्साहित हैं. वहीं शरद ने फिल्म को मिल रहे 'मिक्स रिव्यू' पर रिएक्ट किया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शरद ने कहा कि, 'मैंने कई रिएक्शन पढ़े और कई लोग फिल्म को लेकर जजमेंटल भी लगे. मुझे लगता है कि यह एक मिक्स रिव्यू है. यह एक बड़ी फिल्म है, इसमें बहुत सारे प्रयास किए गए हैं. फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है और अक्षय सर को मिल रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूं.'
साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार के प्रति भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस फिल्म के लिए उनका नाम सुझाया था. शरद ने कहा, 'फिल्म के निर्माता के पास कई दूसरे नाम थे, लेकिन अक्षय सर ने मेरा नाम सुझाया था. मुझपर उनका यह अहसान है. वो बहुत बेहतरीन इंसान हैं और हमारे बीच अच्छा कनेक्शन रहा है. राघर (निर्देशक) सर ने मुझे कहा था कि 20 मिनट के रोल भी कमाल करते हैं. जब मैंने फिल्म की झलकियां देखी थी, तो एक सीन में अक्षय सर एक साथ तीन किरदार में दिख रहे थे, मैं हैरत में रह गया था. ये आसान फिल्म नहीं थी. मैंने कई रिएक्शन पढ़े और कई लोग फिल्म को लेकर जजमेंटल भी लगे. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जब लोग आपके परफॉर्मेंस की बात करते हैं और सराहना करते हैं, तो बेहद खुशी होती है.'
शरद ने आगे कहा कि, 'अपने रोल की बात करूं तो मुझे अंदाजा था कि ये अच्छा रहेगा और लोग तारीफ करेंगे. लेकिन मुझे उम्मीद से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. मैं धीरे धीरे आगे बढ़कर खुश हूं. जो ज्यादा तेजी से ऊपर जाता है, नीचे भी उतनी ही तेजी से आता है. मैं धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहता हूं. मुझे खुशी हो रही है कि लोग मुझे और मेरे काम को अपना रहे हैं. मैं उन लकी कलाकारों में हूं जिसे अलग अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं. मुझे कभी भी लीड हीरो बनने का लालच नहीं था.'
(Source: Hindustan Times/Pinkvilla)