By  
on  

'द टुमॉरो वॉर' को 'हसीन दिलरुबा' से बेहतर बताए जाने पर फिल्म क्रिटिक्स पर भड़कीं तापसी पन्नू,, कहा- 'हम जितना भी एक्सपेरिमेंट कर लें, यह हमेशा छोटा ही लगता है'

हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ रिलीज हुई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई. इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में है. बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली तापसी इन दिनों फिल्म को लेकर क्रिटिक्स से चौतरफा घिर गईं हैं. एक तरफ कंगना रनौत और इनकी बहन रंगोली हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म समिक्षक हैं जिन्होंने हसीना के ऊपर  हॉलीवुड की फिल्म 'द टुमॉरो वॉर' वो तरजीह दी है.

दरअसल ‘हसीन दिलरुबा’ के साथ एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हुई, जिसका नाम है- The Tomorrow War. तापसी की फिल्म के बजाए कुछ फिल्म क्रिटिक्स ने The Tomorrow war को चुना तो एक्ट्रेस भड़क गईं. उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स की आलोचना करते हुए हॉलीवुड पर भी निशाना साध दिया. फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दी गई प्रतिक्रिया पर अपने एक ट्वीट में तापसी ने कहा कि उनकी आदाकारी को लेकर कुछ लोग उनपर पर्सनल कमेंट कर रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आए.

Haseen Dillruba Review: तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म है प्यार, झूठ, छल और साजिश से बुनी हुई ट्विस्टेड लव स्टोरी
 

इसके अलावा तापसी ने हाल ही में एक फिल्म पत्रकार के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने लिखा था कि उनके साथी फिल्म क्रिटिक्स को हसीन दिलरुबा, जो एक ओरिजिनल कंटेंट है, उसमें कुछ अच्छा नजर नहीं आया और उन्होंने इस फिल्म से बेहतर 'द टुमॉरो वॉर' को बताया. इस फिल्म पत्रकार को जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने लिखा- सर, हॉलीवुड है न, सब चलता है. खामियों की परवाह किए बिना यह हमेशा एस्पिरेशनल है। हम यहां जितना मर्जी एक्सपेरिमेंट कर लें, यह हमेशा छोटा ही लगता है, इसलिए हम उन्हें ‘अनावश्यक’ लगते हैं चाहे हम कुछ भी करें. शायद एलए से बाहर काम करने से मदद मिलेगी.

बता दें कि, तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा 2 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसी दिन हॉलीवुड फिल्म The Tomorrow War भी रिलीज हुई. इस हॉलीवुड फिल्म में क्रिस प्रैट मुख्य भूमिका में है. दोनों फिल्में एक साथ क्लैश हुई.

(Sourec: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive