हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार नहीं रहे. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30 ट्रेजडी किंग ने दुनिया से अलविदा कह दिया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उन्हें सांता क्रूज में बाबा कसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. अंतिम संस्कार के समय कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखा जाएगा.
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार को आईसीसीयू में ऑब्जर्वेशन मे रखा गया था. दिलीप कुमार को किडनी की समस्या, निमोनिया के चलते अस्पताल में लाया गया था. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. दिलीप कुमार के निधन से ना ही सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा बल्कि उनके फैंस भी सदमे में है.
PeepingMoon Exclusive: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक होंगे दिलीप कुमार