By  
on  

RIP Dilip Kumar: लता मंगेशकर, अनुपम खेर से लेकर शबाना आजमी ने लेजेंड्री एक्टर को किया आखिरी सलाम, कहा- 'एक युग का अंत हो गया'

अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30  ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा बानो को जब अपने पति और दिग्गज कलाकार के निधन के बारे में पता लगा तो वो स्तब्ध रह गईं. 
अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है. लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.' उन्होंने द्सरे ट्वीट में लिखा, 'यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.' इसके साथ ही लता जी ने दिलीप साब के साथ पुरानी फोटोज शेयर की है. 

PeepingMoon Exclusive: दिलीप कुमार के निधन की बात सुनकर सायरा बानो ने कहा- 'भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली'

वहीं अनुपम खेर, शबाना आजमी,पद्मिनी कोलहापुरे, नीतू कपूर ने दिलीप साहब को आखिरी सलाम देते हुए नोट लिखा है.

 
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive