अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30 ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा बानो को जब अपने पति और दिग्गज कलाकार के निधन के बारे में पता लगा तो वो स्तब्ध रह गईं.
अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है. लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.' उन्होंने द्सरे ट्वीट में लिखा, 'यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.' इसके साथ ही लता जी ने दिलीप साब के साथ पुरानी फोटोज शेयर की है.
यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
वहीं अनुपम खेर, शबाना आजमी,पद्मिनी कोलहापुरे, नीतू कपूर ने दिलीप साहब को आखिरी सलाम देते हुए नोट लिखा है.
The legend lives on!! There is and there will always be a part of #DilipKumar Saab in every Indian actor for generations to come! His performances were like magic. Thank you Sir for those amazing moments i could spend with you! You taught me so much about life, living & acting! pic.twitter.com/edlguQez9i
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 7, 2021
Adieu Dilip Saab . Unknown to you I have been your Eklavya.Thank you for the movies.Thank you for the language . Thank you for the dignity . Thank you for being socially responsible.Thank you pic.twitter.com/P5UeMUOQ8t
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 7, 2021