जुहू कब्रिस्तान पहुंचा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, हुए सुपुर्द- ए- ख़ाक

By  
on  

प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- ख़ाक किया गया. अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए मीडिया और फैंस का भारी जमावड़ा था.

अंतिम संस्कार के बाद पत्नी सायरा की कुछ तस्वीरें सामने आयी है, जो भावुक कर देनेवाली है. इन तस्वीरों में सायरा दुखी और हताश दिखाई दे रही है. 

Video: तिरंगे में लपेटा गया दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई की हुयी तैयारी

 

दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में आज मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा बानो को जब अपने पति और दिग्गज कलाकार के निधन के बारे में पता लगा तो वो स्तब्ध रह गईं. डॉ. पार्कर, जिन्होंने आज सुबह हिंदुजा अस्पताल में दिलीप साहब के निधन की जानकारी दी थी, उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार के निधन की बात सुनकर सायरा बानो ने कहा, 'भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली. साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाऊंगी. सब लोग, प्लीज प्रेयर करें.'

बता दें कि, दिलीप कुमार को 30 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार को आईसीसीयू में ऑब्जर्वेशन मे रखा गया था. दिलीप कुमार को किडनी की समस्या, निमोनिया के चलते अस्पताल में लाया गया था. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सुबह 8 बजे उनके निधन की जानकारी ट्वीट की गई. यह ट्वीट उनके पारिवारिक मित्र फ़ैसल फ़ारूक़ी की ओर से किया गया है. ट्वीट में लिखा है, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साब कुछ देर पहले नहीं रहे. हम ख़ुदा की तरफ़ से आए हैं और उसी की ओर लौट जाना है.- फ़ैसल फ़ारूक़ी.'

Recommended

Loading...
Share