By  
on  

Video: राजस्थान से मुंबई पहुंचे दिलीप कुमार के फैंस, दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से जाने जाने वाले दिलीप कुमार ने आज सुबह बुधवार के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 98 वर्ष थी. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ऐसे में उनके निधन की खबर में पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद उनके फैंस को शॉक कर दिया है. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से देश के हर कोने से दिलीप कुमार के फैंस मुंबई की ओर अपना रुख कर रहे हैं.

राजस्थान से आये उनके कुछ फैंस ने मुंबई की यात्रा की और दिलीप साब को एक साथ गाकर उन्हें अलविदा कहा. इसका वीडियो हमें उनके फैनडम और विरासत की याद दिलाता है. दिलीप कुमार ने अपने पांच दशकों के करियर में कई आईकॉनिक रोल निभाए हैं. उनके निधन के खबर के सामने आने के बाद, बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट से उन्हें याद किया. महिलाओं और बच्चों सहित फैंस का एक समूह राजस्थान से मुंबई पहुंचा है और उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी है. वीडियो में उन्हें उनकी 1986 की फिल्म कर्मा से दिल दिया है जान भी देंगे गाते हुए सुना जा सकता है.

(दिलीप कुमार ने कम उम्र में बेचीं थी सैंडविच, एक्टर बनने से पहले स्क्रिप्ट राइटर के रूप में किया था काम, पढ़ें Unknown facts)

बता दें कि वह पिछले कुछ दिनों से बिगड़ी तबीयत की वजह से अस्पताल आते जाते रहे थे, पिछले महीने ही उन्हें दो बार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों पहले, सायरा बानो ने फैंस को आश्वासन दिया था कि उनकी तबीयत ठीक है. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद 7 जुलाई को दिलीप कुमार ने सभी को अलविदा कह दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमा के एक युग का अंत हो चूका है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive