By  
on  

'ट्रैजिडी किंग' दिलीप कुमार को अमूल ने दी ऐसे विदाई, लिखा- 'गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज का लीडर'

अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30  ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं.  हिंदी सिनेमा में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है. कई दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलीप साहब ने करियर में भले ही कंम फिल्में की लेकिन सभी एक से बढ़कर एक. 'नया दौर' हो ' या 'मधुमति' या फिर 'मुगल-ए-आजम'. उनकी अदाकारी ने दिग्गजों को भी अपना कायल बना लिया था. वहीं हिंदी सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार के निधन पर अमूल इंडिया ने अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. 
अमूल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये दिलीप साहब को गंगा-जमुनी तहजीब का आदमी और विधाता बताया. अमूल इंडिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज का लीडर!'
अमूल ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि- 'इतिहास को कलम से नहीं, कदम से लिखा'

बता दें कि, दिलीप कुमार को 30 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार को आईसीसीयू में ऑब्जर्वेशन मे रखा गया था. दिलीप कुमार को किडनी की समस्या, निमोनिया के चलते अस्पताल में लाया गया था. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सुबह 8 बजे उनके निधन की जानकारी ट्वीट की गई. यह ट्वीट उनके पारिवारिक मित्र फ़ैसल फ़ारूक़ी की ओर से किया गया है. ट्वीट में लिखा है, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साब कुछ देर पहले नहीं रहे. हम ख़ुदा की तरफ़ से आए हैं और उसी की ओर लौट जाना है.- फ़ैसल फ़ारूक़ी.'

'ट्रेजेडी किंग' कहलाने वाले दिलीप कुमार ने अपने 6 दशक लंबे करियर में 'मुग़ले आज़म', 'देवदास', 'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी हिट फ़िल्में दीं. वे आख़िरी बार 1998 में आई फ़िल्म 'क़िला' में नज़र आये थे.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive