By  
on  

यामी गौतम, पंकज कपूर, राहुल खन्ना की इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर 'LOST' की अनाउंसमेंट, 'पिंक' फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी करेंगे डायरेक्ट

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म आनंदी गोपाल के बाद ज़ी स्टूडियोज और नमः पिक्चर्स 'पिंक' फेम डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी के साथ कौलेबोरेशन किया है. ये टीम एक और धमाकेदार कहानी के साथ ऑडियन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचने के लिए तैयार है. इस इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर का नाम 'LOST' हैं. फिल्म में यामी गौतम, पंकज कपूर, राहुल खन्ना लीड रोल में है.  

ये एक सोशल-ड्रामा फिल्म है. जो पत्रकारिता में अपराध के साथ-साथ आज के मीडिया के मुद्दों को उजागर करेगा. पिंक एक हार्ड हिटिंग फिल्म थी और उसने बिलकुल सही कॉर्ड्स को हिट किया था जिससे लोग सहमति के महत्व को समझते थे. अनिरुद्ध हमेशा समाज का प्रतिबिम्ब दिखाती फिल्मे बनाने में विश्वास रखते है और उनकी फिल्मों के किरदार हमेशा दमदार होते हैं.

मनी लॉन्डरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने यामी गौतम को भेजा समन, FEMA से संबंधित मामले में होगी पूछताछ

यामी ने फ़िल्म का एलान अपने सोशल मीडिया एकाउंट से किया। फ़िल्म की बाक़ी स्टार कास्ट में नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय शामिल हैं. फ़िल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं. फ़िल्म का लेखन श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह ने किया है. 

लॉस्ट की कहानी कोलकाता में सेट की गयी है. यामी क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। यामी ने फ़िल्म के बारे में बताया है कि यह हार्ट-हिटिंग थ्रिलर फ़िल्म है, जो आज के दौर में प्रासंगिक है. इस ड्रामा फिल्म में में यामी गौतम एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म में यामी को एक दम बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा. . 
 

लॉस्ट को लेकर अनिरुद्ध ने कहा कि फ़िल्म भले ही इनवेस्टिगेटिव ड्रामा है, मगर इसके केंद्र में कमिटमेंट, रिस्पॉन्सिबिलिटी और इस दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की ख़्वाहिश है। मेरी फ़िल्मों की कहानियां सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं, इसलिए उन्हें आस-पास से ही उठाया जाता है. लॉस्ट एक इमोशनल थ्रिलर फ़िल्म है, जो दया भाव और समावेश की भावनाओं को समाहित करती है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive