By  
on  

लद्दाख में 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान गंदगी फैलाने के आरोपों पर आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने बयान जारी कर किया खंडन

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव पर है. लद्दाख में आमिर, साउथ स्टार नागा चैतन्या और टीम बड़े वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रही है. इसी बीच टीम पर शूटिंग लोकेशन पर गंदगी फैलाने का आरोप लगा गया, जिस पर अब आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी किया है. 

आमिर के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किये गए बयान में निर्माताओं का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप सरासर गलत है. वे पर्यावरण को साफ रखने का पूरा ध्यान रख रहे हैं. बयान में कहा गया, 'किसी को भी, यह चिंता का विषय हो सकता है, AKP स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्थान को कचरा मुक्त रखा जाए. हर समय. दिन के अंत में, पूरे स्थान की फिर से जांच की जाती है. पूरे शेड्यूल के अंत में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ते हैं, तो हम उसे जितना साफ या साफ पाते हैं, उतना ही छोड़ देते हैं.'

आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर दौरान लद्दाख में कूड़ा फैलाने का लगा आरोप, वीडियो हुआ वायरल

 

आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में आगे कहा, 'हमारा मानना है कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें/आरोप हैं. हम इस तरह के दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं. हमारा स्थान हमेशा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के लिए खुला है कि वे जब चाहें जांच कर सकते हैं.'

बता दें, जिग्मत लद्दाखी नाम के एक यूजर ने पहले ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शूटिंग सेट पर इस्तेमाल किये गए प्लास्टिक की बोतलों के साथ और भी बहुत सारे कचरे दिखाई दे रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा लद्दाख के वाखा के गांव वालों के लिए. आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई की बड़ी बात करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो यही होता है.'

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive