By  
on  

एक साल बाद भारत लौटीं सोनम कपूर आहुजा, एयरपोर्ट पर पिता अनिल कपूर को देख एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू

शादी के बाद सोनम कपूर आहूजा लंदन शिफ्ट हो गई हैं. वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ वहीं रहती हैं. वहीं बीती रात सोनम कपूर लंदन से मुंबई लौटीं. नीरजा स्टार कोरोनावायरस महामारी के कारण काफी समय से इंडिया से दूर लंदन में थीं. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पिता अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच सोनम ने जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अरने पिता को देखा तो वे काफी भावुक हो गईं और गले लगाकर रोने लगी. बता दें कि सोनम कपूर लगभग एक साल बाद अपनी फैमिली से मिली है. 

सोनम और अनिल का ये एयरपोर्ट वाला वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम बड़े ही प्यार से अपने पापा को गले लगाती नजर आ रही हैं. अनिल कपूर ने उन्हें गले लगाया, चुप कराया और फिर ये लोग घर रवाना हुए. वीडियो में सोनम ग्रे और ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लू और रेड जैकेट पहना हुआ था. वहीं अनिल कपूर ब्लैक कैजुअल लुक में थे. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दोनों मास्क लगाए हुए थे.

लंदन में 'काम की आजादी' वाले बयान पर सोनम कपूर आहूजा की हुई आलोचना , ट्रोलर्स ने कहा- 'डम्बो'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viranna Inside (@viranna.in)

वहीं बता दें कि, हाल ही में सोनम अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में थी. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था कि,'मुझे यहां कि आजादी पसंद हूं. मैं अपना खाना खुद बनाती हं, अपनी जगह साफ करती हूं, अपनी ग्रॉसरी खुद खरीदती हूं. लंदन ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं बहुत भारतीय हूं. अब मुझे पता चला कि एक अप्रवासी होने का असल मतलब क्या है. एक नई जगह रहना कठिन है. मुझे बॉम्बे की याद आती है- खाना, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, ट्रैफिक, फिल्म इंडस्ट्री.' सोनम ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि यह महामारी भावनात्मक रूप से थका देने वाली रही है. सोनम ने कहा,  'मेरे दोस्तों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यंग लोग जिन्हें मैं जानती हूं, दुनिया छोड़ गए हैं. मैं एक महीने तक सो नहीं पाई थी. मुझे यहां रहना पसंद है.' 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive