By  
on  

बूढ़े लोगों के लिए लिखे गए सभी अच्छे रोल्स अमिताभ बच्चन को दिए जाते है- शरत सक्सेना 

फिल्म अभिनेता शरत सक्सेना कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों में उन्होंने ज्यादातर पिता का रोल निभाया है. शरत की उम्र 71 साल है लेकिन जिस तरह से उन्होनें खुद को फिट रखा है वो युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होनें बताया कि वरिष्ठ अभिनेताओं के लिए लिखी गई सभी अच्छी भूमिकाएं अमिताभ बच्चन को ऑफर की जाती हैं, जबकि उनके जैसे अन्य लोगों को स्क्रैप की तरह समझा जाता है. 

शरत ने अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ से बातचीत  में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री नौजवान कलाकारों की है और फिल्मों में बूढ़े या किसी सीनियर का किरदार करने के लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन को रोल ऑफर किया जाता हैं. उनके जैसे अन्य कलाकारों को स्क्रैप समझा जाता है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उन्होनें निजी जीवन के बारे में भी बात की. 

शरत सक्सेना ने आगे कहा कि वरिष्ठ अभिनेताओं के लिए भूमिकाओं की कमी के कारण वह खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं ताकि वह यंग दिख सके. उन्होंने कहा, 'तो 71 साल की उम्र में, मैं हर दिन दो घंटे कसरत करता हूं ताकि मैं इन 25 वर्षीय युवाओं को हरा सकूं. ताकि मैं एक सख्त आदमी की तरह दिखूं. मैं अपने बालों और मूंछों को काला करता हूं. आपने मुझे शेरनी में देखा है, मैं 71 साल का हूं, लेकिन मुझे खुद को 50-55 का दिखाना है. अन्यथा, मुझे कोई काम नहीं देगा. 

Video: 'डायरेक्टर अमित मसूरकर ने हर बार रिस्क लेकर गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाई, इसके लिए बहुत बड़ा कलेजा चाहिए': 'शेरनी' फेम इला अरुण और शरत सक्सेना

 

शरत का कहना है वह रिटायरमेंट की जिंदगी जीने के लिए तैयार नहीं हैं और उन्हें कैमरे के सामने रहने की भूख है. शरत को आखिरी बार विद्या बालन की फिल्म शेरनी में देखा गया था. वो सलमान के साथ ' पाएंगे, बजरंगी भाईजान जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.  

 

(Source: rediff)

Recommended

PeepingMoon Exclusive