By  
on  

बुढ़ापे में एक्ट्रेस सविता बजाज हुयी आर्थिक तंगी का शिकार, घरवालों ने भी छोड़ा साथ

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने कई लोगों से उनकी नौकरी और उनका घर छीन लिया है. हाल ही में पॉपुलर फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने बताया कि वह इस समय पैसो की तंगी का सामना कर रही हैं और उनके लिए मेडिकल खर्चे मैनेज करना मुश्किल होता जा रहा है, जिसके बाद सोनू सूद, रोहित शेट्टी और नीना गुप्ता जैसी बड़े सितारे उनकी मदद के लिए आगे आये. अब, सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज ने आर्थिक तंगी को लेकर अपना दर्द बयां किया है. सविता का कहना है कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है.

ईटाइम्स के साथ बातचीत में सविता बजाज ने अपना दुख बताते हुए कहा, 'मेरी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है. जो भी पैसा था वह मैंने अपनी खराब सेहत पर खर्च कर दिया. मुझे अब सांस संबंधी गंभीर परेशानियां हो गई हैं. पता नहीं अब सब कैसे मैनेज करूंगी.' 

आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी और नीना गुप्ता, दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा- 'खुशनसीब हूं'

सविता ने आगे बताया कि साल 2016 में जब एक एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था तो उस वक्त राइटर्स असोसिएशन ने उनकी 1 लाख रुपयों से मदद की थी. उन्होनें कहा, 'CINTAA ने भी तब 50 हजार रुपये दिए थे. मैं एक बार जब दोबारा काम शुरू कर दूंगी तो उनके पैसे लौटा दूंगी, लेकिन अभी अपनी खराब सेहत के कारण ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि फिलहाल काम कर सकूं. दुख की बात है कि मेरा ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है. 25 साल पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अपने होमटाउन दिल्ली वापस लौट जाऊंगी लेकिन मेरे परिवार में से कोई भी मुझे साथ नहीं रखना चाहता. मैंने बहुत कमाया. बहुत जरूरतमंदों की मदद की पर आज मुझे मदद की जरूरत है.'

 

 उन्होनें आगे कहा, 'इतने सालों तक काम करने के बाद भी मुंबई में मेरा अपना कोई घर नहीं है. मैं चाहती हूं कि कोई मेरे जैसे उन सीनियर एक्टरों के लिए ओल्ड एज होम बनाए जो खुद पर ही निर्भर हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं. मैं मलाड में एक रूम किचन में रहती हूं और 7 हजार किराया देती हूं. मैं पैसे नहीं मांगना चाहती पर अब मेरे लिए मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा है.'

एक्ट्रेस को बीमारियों के कारण आए दिन अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सविता बजाज ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'निशांत', 'नजराना' और 'बेटा हो तो ऐसा' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा वह 'नुक्कड़', 'मायका' और 'कवच' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 

बता दें, हाल ही में बाबा खान उर्फ बिग बॉस के जल्लाद ने लॉकडाउन की स्थिति में काम ना मिलने का खुलासा किया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive