कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने हमेसा अपनी परफॉरमेंस ने से दर्शकों का दिल जीता है. पिछले 36 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव रहने वाली शगुफ्ता, इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के बावजूद शगुफ्ता के पास पिछले 4 साल से काम नहीं है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वह इस समय पैसो की तंगी का सामना कर रही हैं और उनके लिए मेडिकल खर्चे मैनेज करना मुश्किल होता जा रहा है. काम की कमी और कोविड-19 महामारी ने उनकी सारी बचत खत्म कर दी। वक्त इतना बुरा आया था कि उन्हें अपनी कार और जेवर भी बेचने पड़ गए. वहीं जैसे ही ये खबर बाकि एक्टर्स तक पहुंची वे शगुफ्ता की मदद के लिए आगे आने लगे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस नीना गुप्ता, एक्टर सुमीत राघवान और 'सावधान इंडिया' के होस्त सुशांत सिंह से लेकर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता अली की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीना गुप्ता, एक्टर सुमीत राघवा और सावधान इंडिया के सुशांत सिंह जैसे कई कलाकारों ने उनकी आर्थिक मदद के लिए कदम बढ़ाया है. वही खबरों की माने तो निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता अली की काफी मदद की है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर असोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने एक लीडिंग वेबसाइट को पुष्टि करते हुए कहा कि, 'जब मुझे शगुफ्ता अली की आर्थिक तंगी के बारे में पता चला तो मैंने उनसे बात की और पूछा कि हम उनकी किस तरह मदद कर सकते हैं. उनकी पूरी बात सुनने के बाद, मैंने तुरंत रोहित शेट्टी से बात की जो शगुफ्ता जी की मदद करने के लिए एकदम राजी हो गए. अशोक पंडित बताते हैं कि रोहित शेट्टी ने शगुफ्ता अली के अकाउंट में अच्छी-खासी रकम को ट्रांसफर किया है, ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति से लड़ सके.
अशोक पंडित ने बताया कि, इंडस्ट्री के कई और लोगों से मैं मदद की गुजारिश कर रहा हूं. मुझे अभी तक इस बात पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रोहित शेट्टी से मदद मिलने के बाद शगुफ्ता अली ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि वह मेरी मदद के लिए आगे आए. भगवान उनकी हर ख्वाहिश पूरी करें. उन्होंने मेरी बहुत बड़ी मदद की है. मैं उनसे कभी नहीं मिली. कभी हमारी फेस-टू-फेस बात नहीं हुई. हमने कभी फोन तक पर बात नहीं की, लेकिन वह आगे आए और उन्होंने इस तरह मेरी मदद की. ' शगुफ्ता अली ने आगे कहा कि वह उन पैसों से अपना इलाज जल्द ही शुरू करेंगी. डॉक्टर इस समय व्यस्त हैं, अगले हफ्ते अपाउंटमेंट लूंगी और ट्रीटमेंट जल्द शुरू होगा.
शगुफ्ता ने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि पिछले 5 साल से भी ज्यादा समय से वे बीमार हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम नहीं किया है. कोरोना काल में काम मिलने की गुंजाइश और कम हो गई और एक्ट्रेस को अपनी कई सारी कीमती चीजें बेचनी पड़ीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे काफी समय से अपनी आर्थिक स्थिति को छिपा रही थीं और इसका खुलासा नहीं कर रही थीं मगर जब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई और एक्ट्रेस दाने-दाने के लिए मोहताज हो गईं तब जाकर उन्होंने मदद मांगी.
शगुफ्ता को 1998-99 में लोकप्रिय टीवी शो सांस के लिए जाना जाता है. नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह के साथ शो से पहले, वे परम्परा, जुनून और द ज़ी हॉरर शो में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनूं जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
(Source: Pinkvilla)