कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की परफॉरमेंस ने हनेशा दर्शकों का दिल जीता है. पिछले 36 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव रहने वाली शगुफ्ता, इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के बावजूद शगुफ्ता के पास पिछले 4 साल से काम नहीं है. ऐसे में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इस समय पैसो की तंगी का सामना कर रही हैं और उनके लिए मेडिकल खर्चे मैनेज करना मुश्किल होता जा रहा है.
शगुफ्ता अली कहती हैं, "डायबिटीज के कारण मेरा पैर बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. मेरा पैर सुन्न हो जाता और बहुत ज्यादा दर्द होता था. स्ट्रेस के कारण मेरा शुगर लेवल भी बढ़ गया है. इसने मेरे आंख को भी प्रभावित किया है. इस कारण मुझे ट्रीटमेंट करवाना पड़ा था. मैंने अपनी कार, गहने बेच दिए हैं. मैं ऑटो रिक्शे से डॉक्टर के पास जा रही हूं. मुझे तुरंत जीने के लिए आर्थिक मदद चाहिए. मैंने लोगों से लोन लिए है. इसके अलावा मुझे घर की ईएमआई, मेडिकल बिल भरने है."
काम ना मिलने के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि पिछले चार साल से इतना कम काम मेरे पास क्यों आया है. जो भी काम आया आखिरी वक्त में चीजें फाइनल नहीं हो पाई. कुछ काम तो 99 फीसदी होने के बाद मना हो गए. मैंने एक फिल्म की पर वह पूरी नहीं हो पाई. आखिरी काम जो मैंने किया वह है साथ निभाना साथी जो 10 से 11 महीने तक चला."
अपने जीवन में आये दुखों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "शगुफ्ता के मुताबिक, 'मेरे पिता और छोटे भाई का निधन हो गया है, जिससे मेरी शादी होने वाली थीं उसका आठ साल पहले निधन हो गया। मैं 20 साल की थीं तो मुझे तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. मेरी कीमोथेरेपी और सर्जरी हुई. सर्जरी के 17वें दिन मैं दुबई शो के लिए गई थीं. उस वक्त मेरी छाती में कुशन लगा था."
शगुफ्ता की दिल को झकझोर देने वाली कहानी वायरल होने के बाद सिंटा (सिने और टीवी कलाकार संघ) के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने एक जाने माने अखबार से कहा, "हम शगुफ्ता से बात करेंगे, यहां तक कि उनसे मिलने भी जाएंगे. पहला मुद्दा उनकी चिंता को हल करना है. और, हम उनसे पूछेंगे कि उन्हें क्या चाहिए. यहां केवल एक चीज है कि वह CINTAA की पूर्व समिति सदस्य है, लेकिन मुझे यहां स्पष्ट कर देना चाहिए कि हमें यह तस्वीर में आने से नहीं रोकता है. उन्हें जो कुछ भी चाहिए, हम उस राशि को फिलहाल हमसे जुड़े एक्टर्स की मदद और कुछ खुद से जुटाने की कोशिश करेंगे. हम ट्रेड यूनियन कानूनों का पालन करते हैं."
(Source: SpotboyE/Times Of India)